
Breaking ( Photo - Patrika )
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर से बड़ी खबर सामने आई है। ऑपरेशन मानसून के तहत अबूझमाड़ के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ इलाके में शीर्ष नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। शुक्रवार की दोपहर यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित जंगलों में शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी है। सुरक्षाबलों ने अब तक 6 नक्सली को मार गिराया है। नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के भी ढेर होने की खबर है।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एके-47, इंसास राइफल समेत कई हथियार और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है। हालांकि, अब भी क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। जिले के एसपी रॉबिनशन गुरिया ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अभियान अभी जारी है, इसलिए इसमें शामिल जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मानसून यानी बारिश के सीजन में भी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी रहेगा।
Updated on:
18 Jul 2025 07:11 pm
Published on:
18 Jul 2025 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
