6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal: नक्सलियों की पाठशाला, बच्चों को सीखा रहे हथियार चलाना, स्कूल में मासूमों को बना रहे आतंकी

CG Naxal: नक्सली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उनके जेहन में नक्सली विचारधारा भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसमें बच्चों को स्कूल में वामपंथ पाठ पढ़ाकर लाल आतंक में माया जाल में धकेल कर अपने संगठन का विस्तार करने में लगे हुए है।

3 min read
Google source verification
CG Naxal

CG Naxal: अबुझमाड़ इलाके में नक्सली अपने स्कूलों का संचालन करते है। इसका खुलासा समय-समय पर मुठभेड़ में मिले दस्तावेजो होता था, लेकिन इस बार नक्सली स्कूल में प्रशिक्षण ले चुके बच्चे ने पूरी आपबीती बताते हुए इसका खुलासा किया है।

नक्सली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उनके जेहन में नक्सली विचारधारा भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसमें बच्चों को स्कूल में वामपंथ पाठ पढ़ाकर लाल आतंक में माया जाल में धकेल कर अपने संगठन का विस्तार करने में लगे हुए है। जानकारी के अनुसार नक्सली दंश का शिकार होने के बाद जिला मुयालय में शरण लिए पीड़ित परिवार के बच्चे ने अहम खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: Narayanpur Naxal Attack: ठीक होते ही नक्सलियों को घेर-घेर कर मारूंगा… घायल जवान ने कही यह बात

CG Naxal: मासूमों को बना रहे आतंकी

इस स्कूल में बच्चों को पीटी सहित नक्सली पाठ पढ़ाने के लिए नक्सलियों ने बाकायदा शिक्षक की नियुक्ति कर दी थी। इससे शिक्षक सिर्फ बच्चों को नक्सली पाठ पढ़ाने के साथ पीटी करवाने का कार्य करते थे। इस तरह प्रतिदिन बच्चों के जेहन में नक्सली विचारधारा से प्रेरित करने का कार्य स्कूल में किया जाता था।

इस तरह 14 वर्षीय बालक ने करीब 2 साल तक नक्सलियों की पाठशाला में प्रशिक्षण लेने का कार्य कर रहा था। इस स्कूल में बच्चों के खाने-पीने सहित रहने की पूरी व्यवस्था की गई थी। इस स्कूल का संचालन नक्सलियों की सुरक्षा में किया जाता था।

बच्चों को पढ़ा रहे हिंसा का पाठ

इस स्कूल में बच्चों के परिजन सहित अन्य किसी भी ग्रामीण के आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी थी। इस 14 वर्षीय बालक सहित अन्य बालको को नक्सली पाठशाला में अपने संगठन की विचारधारा का पाठ पढ़ाया जाता था। इससे नौनिहाल नक्सली पाठशाला में अपना भविष्य गढ़ने में लगे हुए थे।

नक्सली आवासीय शिक्षा प्रदान करते हुए अपने लिए संगठन का विस्तार करने में लगे हुए थे। लेकिन मार्च माह में अचानक नक्सली स्कूल में कांकेर जिले के पुलिस ने धावा बोल दिया था। इस दौरान पुलिस ने नक्सली स्कूल में बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक को पकड़कर अपने साथ के गई थी। इसके बाद सभी बच्चे अपने-अपने गांव भाग गए।

CG Naxal: बड़े बच्चों को बंदूक चलाने का दिया जाता प्रशिक्षण

जिला मुयालय में शरण लिए नक्सली पीड़ित परिवार के 14 वर्षीय बालक ने बताया कि छोटे बच्चों को स्कूल में पीटी करने के साथ पढ़ाई करवाई जाती थी, लेकिन बड़े बच्चों को अलग स्कूल में बंदूक चलाने सहित जंगल टेक्टिस का प्रशिक्षण दिया जाता था। इसमें बड़े बच्चों को सुबह जंगल टेक्टिस में आर्मी जैसा प्रशिक्षण देकर अपने लिए लाल लड़ाके तैयार करने का कार्य किया जा रहा था।

इसमें बड़े बच्चों को सभी प्रकार के हथियार चलाने के साथ ही सुरक्षा बल हमले से बचने के गुर सिखाए जा रहे थे। इससे नक्सली संगठन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर्तव्य हुए अपने लिए लाल लड़ाके तैयार करने में कोई कसर नही छोड़ रहे थे। इस स्कूल में बड़े बच्चों को जंगल टेक्टिस का प्रशिक्षण देने के बाद अपने संगठन में शामिल कर लेते है।

CG Naxal: नक्सली स्कूल में प्रशिक्षण ले चुके बच्चे ने किया खुलासा

इस 14 वर्षीय बालक ने बताया कि गांव के स्कूल में कक्षा 2 री पढ़ने के दौरान गांव में नक्सलियों ने दस्तक देंकर उसको अपने साथ ले गए थे। जहां पर कांकेर जिले सीमावर्ती इलाके के जंगल मे नक्सली स्कूल का संचालन करते थे। इस स्कूल में 14 वर्षीय बालक को नक्सलियों ने जबरन अपने स्कूल में भर्ती कर दिया था।

इस स्कूल में आस-पास गांव के करीब 30 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जहां पर सभी बच्चों को पीटी करवाई जाती थी। इस पीटी बच्चों को स्कूल में नाश्ता करवाया जाता था। इस नास्ते के बाद बच्चों को पुस्तक में वामपंथ का पाठ पढ़ाते हुए उनके जेहन नक्सली विचारधारा भारी जाती थी।