6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, 5 किलो के कुकर IED के साथ 2 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

CG Naxal News: कुकर आईईडी बम बरामद कर मौके पर आईटीबीपी के बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षा मानको का पालन करते हुए विस्फोटक कुकर आईईडी को नष्टीकरण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Naxal News: नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, 5 किलो के कुकर IED के साथ 2 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

CG Naxal News: नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर नजर रखकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

CG Naxal News: नुकसान पंहुचाने की नियत से लगाए गए आईईडी

इससे ओरछा एवं धनोरा थाना से डीआरजी पुलिस बल एवं आईटीबी 29वीं वाहीनी नक्सल गस्त वास्ते एरिया सर्चिग कर वापसी कर रही थी कि रायनार, इंडिया गेट के मध्य आईईडी लगाने के फिराक में घुम रहें 2 संदेही पुलिस को देखकर भाग रहे थे। इससे घेराबंदी कर पकड़ने पर बताया गया कि मंगलू पोड़ियाम एवं सुनील कोर्राम उर्फ सामू कोला निवासी भटबेडा है। इनके द्वारा नक्सलियों के कहने पर पुलिस को नुकसान पंहुचाने की नियत से आईईडी लगाये है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन में ​पुलिस को बड़ी सफलता, जंगल से 9 बम बरामद, देखें वीडियो

नक्सलियों को भेजा गया जेल

CG Naxal News: इसके पश्चात उनकी निशानदेही पर कुकर आईईडी बम बरामद कर मौके पर आईटीबीपी के बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षा मानको का पालन करते हुए विस्फोटक कुकर आईईडी को नष्टीकरण किया गया एवं आरोपियों से मनोवैज्ञानिक पूछताछ करने नक्सल सहयोगी के रूप मे आईईडी लगाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

साथ ही बताया गया कि थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत फरवरी 2024 में ग्राम एडजुम जंगल में पुलिस पार्टी के ऊपर एंबुश लगाकर फायरिंग करने, जान सहित मारकर हथियार लूटने की नीयत से कारित घटना में नक्सली कमाण्डर दीपक, रामदास, अर्जुन, मंगल एवं अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहा था। इन आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी जिन्हें कि पुलिस द्वारा बजह सबूत में मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक तरीके से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।