CG Naxalist: छत्तीसगढ़ के सुकमा में भेज्जी क्षेत्र के भंडारपदर के जंगल में 10 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से नक्सली बौखलाए हुए हैं और सुकमा के अलग-अलग क्षेत्र में आईईडी प्लांट कर फोर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में हैं। दो दिन में फोर्स ने 5 आईईडी डिफ्यूज किए हैं जो अलग-अलग जगहों पर प्लांट किए गए थे। इधर सुरक्षा बल पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए नक्सलियों के कोर इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।
सुकमा जिले के किस्टाराम व चिंतलनार थाना क्षेत्र अंतर्गत लगाए गए अलग-अलग आईईडी बम को सुरक्षा बल के जवानों ने डिफ्यूज किया है। जिले के किस्टाराम थाना से जिला बल, सीआरपीएफ 217 बटालियन की पार्टी रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सल्लतोंग व आसपास के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 1 नग प्रेशर आईईडी को बरामद किया गया।
जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत एरिया डोमिनेशन के लिए जिला बल, कोबरा 206 वहिनी की पार्टी रवाना हुए थे। टीम को तुमालपाड़ नवीन कैंप के आगे रायगुडेम जाने वाली मार्ग में 1 नग प्रेशर आईईडी बरामद किया।
Published on:
26 Nov 2024 08:46 am