
CG Naxals Attack: पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे छोटेडोंगर थाना क्षेत्रान्तर्गत मढ़ोनार रोड में गौरदण्ड चौक के पास नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से आईईडी लगाये जाने की सूचना ग्रामीणों ने थाना छोटेडोंगर में दी थी। इससे सूचना तस्दीक हेतु छोटेडोंगर थाना से जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी एवं बीडीएस की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई थी।
इससे सर्चिंग दौरान के महुआ पेड़ के नीचे लाल-काला रंग का बिजली वायर एवं लकड़ी का बना चिमटी दिखा जिसके नीचे मिट्टी और पत्थर में दबा कुकर आईईडी बरामद हुआ। जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से बीडीएस टीम द्वारा प्रेसर कूकर आईईडी का नष्टीकरण का कार्यवाही किया गया। 5 किलो का कुकर आईईडी नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे बुधवार को ओरछा थाना क्षेत्र में मांझीपारा सड़क किनारे संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पर सूचना तस्दीक हेतु थाना ओरछा से जिला पुलिस बल एवं डीआरजी, छसबल डी कपनी 16वीं वाहिनी एवं बीडीएस की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई थी।
इससे सर्चिंग के दौरान मांझीपारा रोड के किनारे बिजली का वायर निकला हुआ था जो कमाण्ड आईईडी से लगा बरामद हुआ था। इसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से बीडीएस टीम द्वारा कमाण्ड आईईडी का नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। इस 5 किलो के कमाण्ड आईईडी को नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था।
Published on:
16 May 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
