16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: बंद होगी ओपीडी! एडीएम के व्यवहार से नाराज डॉक्टरों ने दी चेतावनी

CG News: चेतावनी दी गई है कि अगर मंगलवार तक इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं होती है, तो वे जिला अस्पताल की ओपीडी सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने को विवश होंगे।

डॉक्टरों ने ओपीडी बंद करने की चेतावनी दी (Photo source- Patrika)
डॉक्टरों ने ओपीडी बंद करने की चेतावनी दी (Photo source- Patrika)

CG News: नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में पदस्थ अपर जिला कलेक्टर (एडीएम) बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई की कार्यशैली को लेकर जिला अस्पताल के चिकित्सकों में भारी असंतोष उत्पन्न हो गया है। डॉक्टरों ने एडीएम पर लगातार दुर्व्यवहार, अपमानजनक भाषा के प्रयोग और अनौपचारिक आचरण के गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: जिला अस्पताल का हाल बदहाल! समय पर नहीं आ रहे डॉक्टर, दर्द से कराहते मरीज करते रहे इंतजार… जानें मामला

CG News: इसे लेकर नाराज चिकित्सकों ने कलेक्टर ममगाई को पत्र लिखकर चार दिन का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी गई है कि अगर मंगलवार तक इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं होती है, तो वे जिला अस्पताल की ओपीडी सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने को विवश होंगे। शिकायती पत्र में बताया कि एडीएम समय-समय पर दुर्व्यवहार करते हैं।