
चावल खाने के बाद बिगड़ी तबीयत (Photo source- Patrika)
CG News: अबूझमाड़ के कुंदला गाँव में एक दर्दनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार के आठ सदस्य चावल खाने के बाद अचानक उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए। यह घटना पोयाम परिवार के साथ शनिवार की रात को हुई, जब उन्होंने सामान्य रात्री भोजन किया था। भोजन करने के कुछ ही देर बाद सभी को एक के बाद एक उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।
परिवार के सदस्यों को तत्काल इलाज के लिए कुंदला स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ पर वर्तमान में इलाज जारी है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति अब स्थिर है और वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
इस घटना की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि चावल में कीटनाशक रसायन गिर जाने के कारण यह विषाक्त भोजन बन गया था। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कीटनाशक कैसे चावल में मिला। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मामले की जाँच की जा रही है और भोजन के सैंपल भी लिए गए हैं।
CG News: यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा और खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। यदि चावल में वास्तव में कीटनाशक गिरा था, तो यह जानना बेहद ज़रूरी है कि यह लापरवाही से हुआ या जानबूझकर। प्रशासन से मांग की जा रही है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Updated on:
09 Jun 2025 12:45 pm
Published on:
09 Jun 2025 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
