7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास, बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, देखें वीडियो

CG News: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस वर्ल्ड लेवल प्रतियोगिता में खुशबू ने न केवल देश के कोनों-कोनों से आए धुरंधरों को चुनौती दी। छत्तीसगढ़ की बेटी का देखें वीडियो।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास, बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास (Photo VIdeo Screenshot)

CG News: नारायणपुर जिले के आदिवासी अंचल अबूझमाड़ की 22 वर्षीय खुशबू नाग ने NPC रीजनल इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस वर्ल्ड लेवल प्रतियोगिता में खुशबू ने न केवल देश के कोनों-कोनों से आए धुरंधरों को चुनौती दी। छत्तीसगढ़ की बेटी का देखें वीडियो।

खुशबू नाग की यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। लकड़ी के औजार बनाने वाले एक बढ़ई की बेटी, जिसने पढ़ाई-लिखाई के साथ अपने सपनों को पंख देने की ठान ली। अपनी मां को कैंसर से खोने का ग़म हो या सीमित संसाधनों में खुद को तैयार करने की जद्दोजहद—खुशबू ने हर चुनौती को सीढ़ी बनाकर अपनी मंज़िल की ओर कदम बढ़ाए।

2019 में उठा माँ का साया

2019 में मां को खोने के बाद जब दुनिया सिमटने लगी थी, तब उनके भाई ने उन्हें जिम जाने की सलाह दी। यही वह मोड़ था, जब दुख ने दिशा दी और खुशबू ने फिटनेस को अपना मिशन बना लिया। रोज़ाना पसीना बहाते हुए, खुद को तराशते हुए, वह एक साधारण युवती से प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर बन गईं। कोच दिलीप यादव ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें NPC चैंपियनशिप की ओर बढ़ाया।

खुशबू की इस जीत ने छत्तीसगढ़ ही नहीं, देशभर की लड़कियों को एक नई प्रेरणा दी है कि अगर जज़्बा हो तो अबूझमाड़ से भी दुनिया जीती जा सकती है। सोशल मीडिया पर उनकी जीत की ख़बर वायरल हो रही है। लोग उन्हें “बस्तर की शेरनी”, “फिटनेस क्वीन” और “मसल्स वाली बिटिया” कहकर सम्मान दे रहे हैं।