
दो IED बम बरामद
Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के पल्ली-बारसूर मार्ग स्थित कडेमेटा कैम्प से सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इससे सर्चिंग के दौरान शुक्रवार की दोपहर बुरगुम के जंगल में जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों को हावी होता देख नक्सली भाग खड़े हुए।
इससे घटना स्थल की सर्चिंग करने पर जवानों ने 2 नग आईईडी बम को बरामद कर लिया। इस आईईडी को जवानों ने विस्फोट से निष्क्रिय कर दिया। जानकारी के अनुसार नारायणपुर पुलिस को आसूचना प्राप्त हुई कि नक्सलियों की आमदई एरिया कमेटी कड़ेमेटा कैम्प के आसपास ग्राम छोटे बुरगुम के पास जंगल में स्थित होकर कड़ेनार एवं बोदली के बीच पल्ली बारसूर रोड में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
जंगल की आड़ में भागे नक्सली
इस सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देश पर कैंप कडेमेटा से आईटीबीपी एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सली घटना को रोकने के लिये नक्सल अभियान पर छोटे बुरगुम के जंगलों में सर्चिंग के लिये रवाना हुई थी।
इस सर्चिंग के दौरान शुक्रवार की दोपहर लगभग 4:30 बजे छोटे बुरगुम के जंगल में नक्सलियों के आमदई एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही से नक्सलियों के हौसले पस्त होने के बाद जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये।
Published on:
25 Mar 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
