
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम (Photo source- Patrika)
CG Naxal News: अबूझमाड़ इलाके में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल नक्सलियों के शवों को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय लौट आए है। मृतकों की शिनाख्त प्लाटून नम्बर 1 के नक्सलियों के रूप में गई है। इन नक्सलियों पर 48 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ इलाके में शीर्ष नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, बस्तर जिले की डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त करीब 500 जवान अलग-अलग टुकड़ियों में रवाना हुए थे। इसमें जवान सर्चिंग करते हुए अबूझमाड़ इलाके में आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार की दोपहर नक्सली एव सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हुई थी।
इससे करीब 3 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने 4 महिला समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। घटना स्थल पर सर्चिंग करने पर शवों के पास से 1 एके 47 रायफल, 1 एसएलआर रायफल, 2 नग बीजीएल लांचर, 12 बोर बंदूक , बड़ी मात्रा में बीजीएल सेल, वाकी टॉकी, एके 47 के कारतूस, एसएलआर कारतूस, विस्फोटक सामग्री सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किए गए थे।
इनकी हुई है शिनाख्त
लच्छू पुनेम (32) डिवीसीएम प्लाटून नम्बर 1 कमांडर निवासी उल्ला थान बासागुड़ा जिला बीजापुर, कोक्सा (30) निवासी कमलापुरम जिला बीजापुर, तति ईंगी (25) निवासी जगरगुंडा जिला सुकमा, ताती छोटी (22) निवासी तोड्का जिला बीजापुर, बुदरी मुड़ामी (20) निवासी मुलेशकट्टा जिला नारायणपुर, मनीषा मेटामी(20) निवासी सोनपुर जिला नारायणपुर शामिल हैं। इन सभी पर शासन ने 8-8 लाख कुल 48 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
Updated on:
20 Jul 2025 09:09 am
Published on:
20 Jul 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
