Chhattisgarh News:छात्रा को इलाज के लिए ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। लेकिन रविवार की देर रात इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया..
नारायणपुर. Chhattisgarh News: अबुझमाड़ ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में कलेबेड़ा कन्या आश्रम शाला में अध्ययनरत पहली कक्षा की छात्रा मलेरिया से पीड़ित हो गई थी। छात्रा को इलाज के लिए ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। लेकिन रविवार की देर रात इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार अबुझमाड़ ओरछा ब्लॉक के अंदरूनी इलाकों के 8 कन्या आश्रम शालाओं का एक परिसर में ब्लॉक मुख्यालय में संचालन किया जा रहा है। इनमें से एक कन्या आश्रम शाला कलेबेड़ा आश्रम में आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रही कक्षा पहली की कारी निवासी हरबेल ग्राम पंचायत जाटलूर की शनिवार को तबीयत खराब होने पर ओरछा सीएचसी में भर्ती किया गया था। लेकिन छात्रा ने रविवार की रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ओरछा एसडीएम प्रदीप वैद्य ओरछा ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है।