22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारायणपुर हिंसा के पांच आरोपियों को मिली जमानत, धर्मांतरण के विरोध के दौरान हुई थी झड़प

Narayanpur Controversy: बहुचर्चित नारायणपुर हिंसा मामले में जेल में बंद आरोपियों में से 5 लोगों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। धर्मांतरण के विरोध के दौरान 2 जनवरी को पुलिस व आदिवासियों के बीच झड़प हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
नारायणपुर हिंसा के पांच आरोपियों को मिली जमानत

बिलासपुर हाईकोर्ट

Narayanpur Controversy: बहुचर्चित नारायणपुर हिंसा मामले में जेल में बंद आरोपियों में से 5 लोगों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। धर्मांतरण के विरोध के दौरान 2 जनवरी को पुलिस व आदिवासियों के बीच झड़प हुई थी। इस हिंसा में तत्कालीन एसपी सदानंद कुमार और टीआई को चोटें लगी थी।

इस मामले में पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर कर गिरफ्तारी की थी, जिन 5 आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिली है उनमें रुपसाइ सलाम, अतुल नेताम, अंकित नंदी, पवन कुमार नाग, डोमेन्द्र कुमार यादव नंदी शामिल है। नारायणपुर में ईसाई मिशनरियों पर जबरदस्ती और प्रलोभन देकर आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया था। आरोप है कि विरोध करने पर मिशनरी और धर्मांतरित लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट में नौकरी पक्की हो गई है...कहकर ढाई लाख की ठगी, मामला दर्ज

घटना के विरोध में आदिवासी समाज के लोगों ने गांव में बैठक रखी थी। तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। खुद एसपी सदानंद मौके पर मौजूद थे। बैठक के बाद आदिवासी उग्र हो गए थे और कुछ स्थानों और पुलिस पर उन्होंने हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने 50 से ज्यादा आदिवासियों को आरोपी बनाया था और उनकी गिरफ्तारी की गई थी।