
पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, फिर लगा ली फांसी
CG Crime News: नारायणपुर। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर धौड़ाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हारगांव खासपारा निवासरत एक दंपति में कुछ बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद आवेश में आकर पति गोपाल मंडावी ने पत्नी यशोदा पर क्रिकेट के बल्ले से वार कर दिया। इससे पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई थी। पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद पति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । यशोदा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है उसकी हालत गंभीर है।
जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे गोपाल मण्डावी और यशोदा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे विवाद (cg crime news) इतना बढ़ गया कि पति गोपाल ने गुस्से में आकर पत्नी यशोदा के सिर पर क्रिकेट के बल्ले से कई बार प्रहार कर दिया। इससे पत्नी यशोदा बुरी तरह से घायल हो गई थी।
सिर पर चोट से कोमा में पहुंची महिला
घटना के दौरान मौजूद 4 साल की बच्ची ने आसपास के लोगों इसकी जानकारी दी। संजीवनी 108 के चालक व ईएमटी ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को धौड़ाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर (crime news) उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। डां रश्मी ठाकुर ने बताया कि महिला को सिर पर गंभीर चोट लगी है वह कोमा में हैं । बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Published on:
24 Jun 2023 05:21 pm

बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
