
अजीत वसंत होंगे नारायणपुर के नए कलेक्टर
IAS Transfer: राज्य सरकार ने आईएएस, आईएफएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया है। इसमें 15 आईएएस और 4 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। इसमें सरकार ने धमतरी और नारायणपुर जिले के कलेक्टरों को बदला है। धमतरी कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। उनके स्थान पर नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी को धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। नारायणपुर के नए कलेक्टर अजीत वसंत( Narayanpur collector Ajit vasant) होंगे। वर्तमान में वे आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली में पदस्थ थे।
टोपेश्वर वर्मा को तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक टोपेश्वर वर्मा से जल जीवन मिशन का प्रभार लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। जनक प्रसाद पाठक को वन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। रितेश कुमार अग्रवाल को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अभिजीत सिंह के पास अब केवल संयुक्त सचिव गृह विभाग का प्रभार रहेगा। दिव्या उमेश मिश्रा को उद्योग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। रणबीर शर्मा ने सहकारी दुग्ध महासंघ का प्रभार वापस लिया गया है। डी. राहुल वेंकट अब आवास एवं पर्याव्रण विभाग के उपसचिव होंगे। कोरिया के अपर कलेक्टर भगवान सिंह उइके को अंतागढ़ में पदस्थ किया गया है।
Published on:
19 Dec 2022 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
