11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IED Blast: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आने से BSF के 2 जवान घायल

Narayanpur IED Blast: नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। नक्सलियों ने फिर से कायराना हरकत करते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
IED Bomb Blast

IED Blast: बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। नक्सलियों ने रोड-ओपनिंग पार्टी पर IED विस्फोट कर दिया, जिससे बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। इससे घायल जवानों को जिला मुख्यालय लाने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार घोर नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सलियों का अस्तित्व खत्म करने के लिए जगह-जगह पुलिस बैस कैम्प का संचालन किया जा रहा है। इस बैस की मदद से घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे जवान अंदरूनी इलाको में कदम ताल कर रहे है। इससे नक्सलियों ने अपनी रणनीति में बदलाव कर दिया है। इसमे नक्सली एंबुश लगाकर जवानों को फसाने की बजाय आईईडी प्लांट करने की रणनीति पर अमल कर रहे है। इससे अंदरूनी इलाको में सड़क सहित पहाड़ी इलाको में नक्सली आईईडी प्लांट करने की घटना को अंजाम दे रहे है।

यह भी पढ़े: Breaking News: बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF के 2 जवान हुए घायल, इलाज जारी

इसके चलते नक्सलियों ने गारपा पुलिस बैस कैम्प इलाके में आईईडी प्लांट कर दिया था। इससे शुक्रवार की सुबह गारपा कैम्प से बीएसएफ के जवान सर्चिंग के लिए गांव की तरफ रवाना हुए थे। इसी दौरान आईईडी विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से बीएसएफ 135वी बटालियन के जवान रवि चौधरी एवं रविन्द्र सिंग घायल हुए है। इससे घायल जवानों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला मुख्यालय लाने की तैयारी की जा रही है।

मुठभेड़ के बाद जवानों की हो रही वापसी

इधर बीजापुर में पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़ में 12 नक्‍सली मारे गए हैं। मुठभेड़ खत्‍म होने के बाद जवानों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनों ओर से जवानों की वापसी हो रही है। कोंडापल्ली के कुछ शव उसुर लाए जाएंगे। बता दें कि 3 जिलों के करीब 1500 जवानों ने इलाके को घेरा है। जवानों की वापसी तक ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर मुठभेड़ चल रही है। सुबह से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।