
सर्चिंग के दौरान जवानों को मिला IED बम
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के पल्ली- बारसूर मार्ग पर स्थित कडेमेटा कैम्प से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सली विरोधी अभियान में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों की टीम बड़े बुरगुम गांव के पास सड़क से कुछ दूर नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए प्रेशर कुकर आईईडी को बरामद कर लिया। इस आईईडी को बीडीएस की टीम ने सुरक्षित तरीके से निकालकर विस्फोट से नष्ट कर दिया। इससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इससे पल्ली बारसूर मार्ग पर स्थित कडेमेटा कैम्प से डीआरजी, जिला पुलिस बल, एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में रवाना हुई थी। इससे सर्चिंग गस्त के दौरान कड़ेनार-कड़ेमेटा मुख्य मार्ग पर बड़ेबुरगुम गांव के पास मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर एक प्रेशर कुकर आईईड बरामद किया गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्टीकरण की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। इससे मौके पर बीडीएस टीम के द्वारा क्षेत्र में डी-माईनिंग की कार्यवाही कर बरामद प्रेशर कुकर आईईडी को सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। इस प्रेशर कुकर आईईडी बम का अनुमानित वजन लगभग 5 किलो था। इस मामले में छोटेडोंगर थानां में अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
21 Apr 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
