
मलखंभ का जलवा दिखाने इस शो में शामिल होगी टीम
नारायणपुर। America Talent Show : इंडिया गाॅट टैलेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाने के बाद अबुझमाड़ के मलखंब खिलाड़ी अब अमरीका गॉट टैलेंट में जलवा दिखाने तैयार हैं। इसके लिए खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। अमरीका गॉट टैलेंट सीजन-19 का हिस्सा बनने के लिए मलखंब कोच की कार्यक्रम के साथ दो मीटिंग हो चुकी है। दिसंबर में अंतिम बैठक ऑनलाइन होगी। इसके बाद खिलाड़ियों के जाने का फैसला हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : CG Weather Update : रात के समय बढ़ा सर्दी का सितम.. इतने तक गिरा पारा, यहां देखें मौसम का हाल
मिली जानकारी के अनुसार इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन -10 में मलखंब खिलाड़ियों ने विनर का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद अमरीका गॉट टैलेंट के प्रोड्यूसर ने इसमें दिलचस्पी दिखाई। इससे अमरीका गॉट टैलेंट सीजन -19 के प्रोड्यूसर जॉन एवं लुके ने मलखंब कोच मनोज प्रसाद से संपर्क किया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इससे मलखंब खिलाड़ियों के प्रदर्शन का लाइव वीडियो प्रोड्यूसर ने पहली मीटिंग में देखा है। वही दूसरी मीटिंग में दोनों के बीच भाषा पर चर्चा हुई है।
अप्रैल से शुरू होगा अमरीका गॉट टैलेंट सीजन -19
अमरीका गॉट टैलेंट सीजन -19 अप्रैल 2024 में शुरू होगा। अगर मलखंब खिलाड़ी अमरीका गॉट टैलेंट सीजन 19 हिस्सा बनते हैं, तो खिलाड़ी मार्च 2024 में रवाना होंगे। जहां पर वे 15 दिन अभ्यास करेंगे।
कागजी कार्रवाई में अड़चन आ रही
सीजन 19 के हिस्सा बनने के लिए कोच ने कागजी कार्रवाई पूरी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खिलाड़ी अबुझमाड़ दूरस्थ अंचल के हैं जिसके कारण उनके दस्तावेजों जैसे आधारकार्ड वगैराह में त्रुटियां हैं। इन्हें सुधारने में कई दिक्कतें आ रही हैं।
Published on:
19 Nov 2023 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
