26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इस जिले के दर्जनों गांव में बजने लगी मोबाइल की घंटी, अब मिलेगी जवानों को सबसे बड़ी राहत

Internet facility In Abujmarh: नक्सल प्रभावित और बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे अबूझमाड़ के दुर्गम क्षेत्र कोहकामेटा और सोनपुर के इलाके के दर्जनों गांवों में अब मोबाइल की घंटी बजने लगी है।

2 min read
Google source verification
Internet facility In Abujmarh

दर्जनों गांव में बजने लगी मोबाइल की घंटी

Chhattisgarh News: नारायणपुर। नक्सल प्रभावित और बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे अबूझमाड़ के दुर्गम क्षेत्र कोहकामेटा और सोनपुर के इलाके के दर्जनों गांवों में अब मोबाइल की घंटी बजने लगी है। इससे लंबे इंतजार के बाद जियो ने यहां विद्युत सहित सौर ऊर्जा से संचालित दो टावर लगाए हैं। जिससे तैनात सैकड़ों जवानों सहित ग्रामीणों को इसकी सुविधा मिलना शुरू हो गया है।

ग्रामीणों को मिलने लगी संचार सुविधा

अबूझमाड़ क्षेत्र कुछ दिन पहले तक संचार सुविधाओं से दुनिया से कटा हुआ था। लेकिन कुछ दिन पहले ही नारायणपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोहकामेटा और सोनपुर क्षेत्र में स्थित पुलिस बेस कैंप में जियो ने दो मोबाइल टावर लगाकर अपनी संचार सुविधा शुरु कर दी है। इससे लंबे अंतराल के बाद दर्जनो गांव में अब मोबाइल की घंटी बजाना शुरू हो गई है।

इससे कोहकामेटा एवं सोनपुर के ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है। इन गांवों में संचार सुविधा शुरू होने से ग्रामीणों को आपातकालीन समय मे 108, महतारी 102 जैसी सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा। इससे ग्रामीणों को मिलो पैदल चलने की समस्या से निजात मिलेगी।

यह भी पढ़े: बस्तर के साहित्यकारों की रचनाएं अब छत्तीसकोष एप में आएंगी नजर, विदेशों में परंपराओं का लहरा रहा परचम

बातचीत के अलावा देश दुनिया की जानकारी भी मिलेगी

इन गांव में मोबाइल सुविधा चालू होने से आदिवासी खुश हैं। खासकर युवाओं में मोबाइल को लेकर क्रेज बढ़ा है, उनका कहना है कि पहले हम मोबाइल का उपयोग सिर्फ गाना सुनने के लिए करते थे। लेकिन अब टावर लगने से अपने सगे संबंधियों से बातचीत के अलावा देश दुनिया की जानकारी भी मिलेगी। इसके अलावा इन क्षेत्रों में तैनात सैकड़ों जवान भी उसका उपयोग कर सकेंगे।

जवानों को मिलेगी सबसे बड़ी राहत

जिओ की मोबाइल सेवा शुरू होने से कोहकामेटा एवं सोनपुर थाना कैंप में तैनात जवानों को सबसे बड़ी राहत मिली है। इन जगहों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से जवानों की अपने परिजनों से समय-समय पर बात नहीं हो पाती थी। इससे कोहकमेटा एवं सोनपुर में जियो का नेटवर्क शुरू होने से जवानों अपने परिजनों से हमेशा संपर्क में बने रहेंगे। इससे जवानों को मानसिक रूप से परेशान होने की समस्या से निजात मिलेगी।

यह भी पढ़े: VIDEO: 17 युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, रैली निकालकर केंद्र सरकार की गिनाई बुराइयां