
आमदई माइंस में हाईवा पलटने से 2 घायल (Photo source- Patrika)
Narayanpur Accident: आमदई माइंस क्षेत्र में सोमवार को एक हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक सहित दो लोग घायल हो गए। हादसे का कारण वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हाईवा वाहन माइंस हील से नीचे उतर रहा था, तभी अचानक ब्रेक फेल हो गया और वाहन पलट गया।
इस हादसे में हाईवा चालक वीरेंद्र उरांव (27), निवासी झारखंड और नवीन यादव (24), निवासी छोटेडोंगर राजपुर घायल हो गए। दोनों को तुरंत छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Narayanpur Accident: नवीन यादव को गंभीर चोटें आई हैं और उसका बायां पैर टूट गया है। हादसे के समय हाईवा में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें दो को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटनाग्रस्त हाईवा ठेकेदार अरविंद साहू की बताई जा रही है। मामले की सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है और जांच जारी है।
Published on:
07 Jun 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
