Abujhmad Naxal Encounter: नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अभी तक 26 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस ऑपरेशन में 1 करोड़ का इनामी मोस्ट वॉन्टेड वसवराज राजू भी मारा गया है। जानकारी के मुताबिक बसवराजू नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का पोलित ब्यूरो सदस्य था और देश में नक्सल नेटवर्क को संचालित करने में उसकी बड़ी भूमिका मानी जाती थी।
ऑपरेशन का लाइव वीडियो आया सामने
बता दें कि यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगल और पहाड़ी इलाकों में चल रही है, जिसका एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियों में गोलियों की तड़तड़ाहट और जंगलों में जवानों की कार्रवाई स्पष्ट सुनाई दे रही है।