16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, सर्चिंग के दौरान हुआ धमाका, जवान हुआ घायल

Narayanpur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय से ओरछा जाने वाले मुख्य मार्ग पर धनोरा के पास नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुचाने के लिए आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट

CG में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट फ़ाइल फोटो

Narayanpur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर(Narayanpur Naxal Attack) जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय से ओरछा जाने वाले मुख्य मार्ग पर धनोरा के पास नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुचाने के लिए आईईडी ब्लास्ट(IED blast) की घटना को अंजाम दिया है। इस ब्लास्ट की चपेट में आने के कारण आईटीबीपी का जवान मामूली रूप से घायल हुआ है। वही घायल जवान को छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, धनोरा थानां से जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी(ITBP) की संयुक्त टीम रोड ओपनिंग पार्टी के रूप में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इससे सर्चिंग के दौरान धनोरा से 1 किलोमीटर दूर जवानों को नुकसान पहुचाने के लिए नक्सलियों (Narayanpur Naxal Attack) ने सड़क में आईईडी ब्लास्ट(IED Blast) करने की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: बस्तर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कहा- वॉक इन इंटरव्यू और बांडेड डॉक्टरों की होगी व्यवस्था

अस्पताल में चल रहा इलाज
इस ब्लास्ट (Narayanpur Naxal Attack) की चपेट में आने के कारण आईटीबीपी का जवाम मामूली रूप से घायल हुआ है। इससे घायल जवान को उपचार के लिए छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया है। आपको बता दें कि इलाके में सक्रिय नक्सली आए दिन किसी न किसी जघन्य घटना को अंजाम देते रहते हैं। इन्हे कम करने के लिए ही सुरक्षाबलों द्वारा कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।