
नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों पर की फायरिंग
Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके ऐसे हैं जहाँ नक्सली आए दिन उत्पात मचाते रहते हैं। कभी किसी ग्रामीण को मौत के घाट उतार देते हैं तो कभी नुकसान करने की मंशा से कहीं पर प्रेशर कुकर बम छुपा दते हैं। ऐसे ही नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ से नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है।
अबुझमाड़ ओरछा थाना से सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम में शामिल जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सलियो ने गुदाड़ी नाला के पास आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी। इससे जवानों ने मोर्चा संभालकर जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी थी। इससे जवानों को हावी होता देखकर नक्सली घटना स्थल से भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में किसी को कोई हताहत नही हुई है।
जानकारी के अनुसार, ओरछा थाना से रविवार की सुबह 8 बजे डीआरजी एवं सीएएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान गुदाड़ी गांव के पहले नाला के पास रविवार की सुबह करीब 9.15 बजे सर्चिंग टीम में सामने की तरफ चल रहे जवानों को नुकसान पहुचाने के लिए 6 अज्ञात नक्सलियों ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी।
इलाके की सर्चिंग
इससे जवानों ने तत्काल पोजिशन लेकर फायरिंग शुरू कर दी। इससे दोनों तरह करीब आधा घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद जवानों को हावी होता देखकर नक्सली घटना स्थल से भाग खड़े हुए। इससे जवानों ने घटना स्थल की सर्चिंग करने पर आईईडी विस्फोट किए कुकर बम के टुकड़े एवं 100 मीटर वायर बरामद किया है। वही इलाके की सर्चिंग के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। इससे इलाके की सर्चिंग की जा रही है।
Published on:
11 Dec 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
