
नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर लगाया बैनर
CG Naxalism: छत्तीसगढ़ के छोटेडोंगर में 10 जनवरी की रात नक्सलियों भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के 5 दिन नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर बैनर चस्पा किया था। इस बैनर में नक्सलियों(Naxalites) ने सागर साहू के हत्या की जिमेदारी स्वीकारी है। वही नक्सलियों छोटेडोंगर सरपंच हरीराम मांझी एवं कोमल माझी को निको जयसवाल कंपनी की दलाली नही छोड़ने पर सागर साहू जैसा अंजाम भुगतने के चेतावनी दी है। इस बैनर को नसलियो के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी की रात छोटेडोंगर में दस्तक देकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के घर मे घुसकर नक्सलियों ने नेता पर एके 47 से 2 गोलियां दागी थी। इससे गंभीर रूप से घायल सागर साहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना के 5 दिन बाद नक्सलियों(CG Naxalism) ओरछा मार्ग पर बटुम के पास सोमवार की रात सड़क में बैनर चस्पा किए थे।
इसमें पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा चस्पा किए गए बैनर में लिखा है कि जो भी निको कंपनी का दलाल या शासन-प्रशासन का एजेन्ट बनकर काम करेगा उसको सागर साहू जैसी मौत की सजा मिलेगी। साथ ही बैनर में लिखा है कि नारायणपुर जिला छोटेडोंगर का आरएसएस एवं बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू को जनता के फैसले के मुताबिक पीएलजीए(CG Naxalism) ने मौत की सजा दी है।
एजेंट और सरपंच को दी चेतावनी
नक्सलियों ने आमदई खडंबक दलाल निको कंपनी में काम करने वाले एजेंट वैद्यराज कोमल मांझी एवं छोटेडोंगर सरपंच हरि मांझी को चेतावनी देते हुए लिखा कि जनता के सामने आकर अपनी गलती को माने न मानने पर उन्हें भी सागर साहू जैसी मौत की सजा मिलेगी। इसके साथ नक्सलियों(CG Naxalism) ने बाकी लोगों को इनके जैसा दलाली काम न करने की चेतावनी दी है।
लोगों में फैली दहशत
नक्सलियों(CG Naxalism) के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने ओरछा मार्ग पर इस तरह के बैनर चस्पा किए थे। इन बैनरों को पुलिस ने सोमवार की रात सड़क से हटाकर जप्त कर लिया है। लेकिन बैनर जारी होने के बाद से छोटेडोंगर के निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Published on:
14 Feb 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
