
File Photo
Narayanpur Naxalism: नक्सलियों ने जिले में दो अलग अलग जगह बैनर पोस्टर और पर्चे फेककर चेतावनी दी है। इसमें विकासखंड ओरछा के सप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने पर्चे फेंके है। इसमें इलाके के कई लोगों का नाम लिख कर उनसे गलती स्वीकार नहीं करने पर नेता सागर साहू के जैसे जान मारने की धमकी नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन कमेटी ने दी हैं। शनिवार को पोस्टर बैनर जारी कर नक्सलियों ने यह धमकी जारी की है।
बैनर में नक्सलियों ने सरपंच सचिव और अन्य नेताओं को चेतावनी दी है। उन्हें सदा जीवन जीने की हिदायत दी गई है। यह पर्चे और बैनर नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के समदू के नाम से चस्पा किए गए हैं। ये पूरा मामला कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र का है। नारायणपुर नक्सल प्रभावित जिला है जिले में नक्सलियों के आतंक का असर जगह जगह देखने को मिल रहा है।
छोटेडोंगर में भाजपा नेता सागर साहू की हत्या कर इसकी जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली थी। नक्सलियों की इस करतूत से लोगों में काफी दहशत है। निको माइनिंग कंपनी के एजेंट को भी नक्सलियों ने धमकी दी है। इस कंपनी में काम करने वालों को दलाल बताते हुए। जनता के सामने आकर अपनी गलती मानने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई है। खदान के दलाल निको कंपनी के एजेंट काम करने वाले वैदराज, कोमल मांझी और हरीराम मांझी इन तीनों को जनता के सामने आकर अपनी गलती को मानना होगा। नहीं मानने सजा दी जाएगी।
Published on:
05 Mar 2023 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
