
नारायणपुर. विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र नाग के फॉर्म हाउस से अवैध सागौन चिरान जब्त किया गया है। इससे जप्त सागौन चिरान की (Police raid on AAP candidate farm house) कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले के उजागर होने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
इस मामले में बीजेपी ने आप पर हमला बोलते हुए इसे चोरों की पार्टी कहा है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को अवैध रूप से लकड़ी का कारोबार करने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर वनमंडलाधिकारी ने निर्देशन में नारायणपुर वनपरिक्षेत्र की टीम ने जिला मुख्यालय से लगे सूलेंगा गांव में आम आदमी प्रत्याशी नरेंद्र नाग के फार्म हाउस में दबिश दी थी। इस दबिश के दौरान वन विभाग की टीम ने डेढ़ लाख रुपए के सागौन चिरान समेत पेड़ का बड़ा हिस्सा भी बरामद किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले में जहां वन विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के फॉर्म हाउस से अवैध लकड़ी जब्त होने पर राजनीति शुरु हो गई है। इस कार्रवाई में नारायणपुर रेंजर इंद्र कुमार यादव, वनकर्मी मानकेर उसेंडी, नेहरू बघेल और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
कार्रवाई को बताया साजिश
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के तुरंत बाद कांग्रेस को इतना भय सताया है, कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व परिवार वाले मकान में वन विभाग का छापा करवाया जा रहा है। इससे यह साबित हो रहा है कि आम आदमी पार्टी से डर लग गई है, आगे कहा कि नारायणपुर विधायक खुद अपने लोगों से इमारत की लकड़ी डलवाकर मुझे यह बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
नरेंद्र कुमार नाग, आप प्रत्याशी
एक दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई
जिले में इन दिनों लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं। वन विभाग तस्करी रोकने के लिए कई जगहों पर चौकसी कर रहा है। इससे शुक्रवार रात गरांजी गांव में 21 नग चौखट कड़ी, 7 नग सागौन चिरान, बगली कड़ी और 3 नग खिड़की चौखट जब्त किया गया। इस कार्रवाई में 40 हजार रुपए का लकड़ी चिरान भी विभाग ने सीज किया है। नारायणपुर वनपरिक्षेत्र की टीम ने जिला मुख्यालय से लगे सूलेंगा गांव में आम आदमी प्रत्याशी नरेंद्र नाग के फार्म हाउस में दबिश दी थी। इस दबिश के दौरान वन विभाग की टीम ने डेढ़ लाख रुपए के सागौन चिरान समेत पेड़ का बड़ा हिस्सा भी बरामद किया है।
दूसरो पर लगाते है आरोप
आप देख लीजिए दिल्ली में भी आप के दो-दो मंत्री जेल में हैं। यह तो आप पार्टी चोर लोगों की पार्टी है। आप पार्टी इस प्रकार के कार्यों में संलिप्त रहती है और यह दूसरों के ऊपर आरोप लगाते रहते हैं।
रतन दुबे, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी
सूचना मिली थी
गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम सुलेंगा में अवैध रूप से लकड़ी का कारोबार चल रहा है। इससे मौके पर टीम पहुंची और छापेमारी कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए के अवैध रूप से सागौन और लकड़ी का गोला पाया गया। जिसे जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया है।
मानकेर उसेंडी, डिप्टी रेंजर
Published on:
11 Sept 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
