14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्मशान घाट में गैर आदिवासियों का कब्जा, देवी देवता आंगा को लेकर एसडीएम ऑफिस का किया घेराव

में आदिवासी समाज के लोग अपने देवी देवता आंगा को लेकर तहसील एवं एसडीएम ऑफिस का घेराव करने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
CG News

श्मशान घाट में गैर आदिवासियों का कब्जा, देवी देवता आंगा को लेकर एसडीएम ऑफिस का किया घेराव

केशकाल. जनपद पंचायत केशकाल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अरण्डी में आदिवासी श्मशान घाट में गैर आदिवासियों के द्वारा अतिक्रमण को लेकर आदिवासी समाज के लोग शुक्रवार को तहसील ऑफि स का घेराव किया। घेराव करने पूर्व सांसद सोहन पोटाई, आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बुधसिंह नेताम के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लोग अपने देवी देवता आंगा को लेकर तहसील एवं एसडीएम ऑफिस का घेराव करने पहुंचे।

इस दौरान केशकाल पुलिस की भी तगड़ी व्यवस्था की गई थी और रास्ते पर ही सभी को रोका गया । एसडीएम तहसीलदार एवं एसडीओपी के द्वारा लगातार समाज प्रमुखों को समझाइश दिया गया कि उक्त प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित है । जैसे ही फैसला आएगा तो ही आगे की कार्रवाई की जाएगी । आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बुधसिंह नेताम ने बताया कि हमारे वर्षों पुराना श्मशान घाट में 20 वर्ष पूर्व गैर आदिवासियों के द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है। जिसके बारे में कई बार ग्राम पंचायत स्तर व तहसीलदार एसडीएम को अवगत करा कर उक्त अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए आवेदन दिए थे । लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुआ । दिसंबर 2016 में भी हमारे आदिवासी भाइयों के द्वारा ग्राम बेड़मा में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में ***** जाम कर अतिक्रमणकारियों को हटाने को कहा।

इस दौरान तत्कालीन एसडीएम के द्वारा 10 दिन के भीतर हटाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद ***** जाम को बाहर किया गया । 2 साल बीतने के बाद भी राजस्व विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के चलते शुक्रवार को सभी आदिवासी भाई मिलकर तहसील ऑफिस और एसडीएम का घेराव किया । इधर धरना प्रदर्शन के नेतृत्व करता पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने भी कहा कि जब तक उक्त श्मशान घाट में बसे गैरआदिवासियों को नहीं हटाया जाएगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस विषय पर एसडीएम धनंजय नेताम से पूछे जाने पर बताया कि अतिक्रमण मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। जब तक कोई निर्णय नहीं आएगा तब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी।