20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजय मर्चेंट ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ की टीम ने मेघालय को 250 रनों से दी मात, बस्तर के यश ने शानदार शतक लगाकर दिलाई बढ़त

Vijay Merchant Trophy: भारतीय क्रिकेट की मजबूत स्तंभ माने जाने वाली अंडर 16 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो रही है। इसे विजय मर्चेंट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। इस प्रतियोगिता को बीसीसीआई द्वारा आयोजित किया जाता है। अण्डर 16 की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पूरे देश में अलग अलग स्थानों में चल रही है। इसमें छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के यश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
नारायणपुर जिले के यश

नारायणपुर जिले के यश

Vijay Merchant Trophy: बीसीसीआई द्वारा आयोजित अण्डर 16 की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो पूरे देश में अलग अलग स्थानों में चल रही है। छत्तीसगढ़ टीम जिस ग्रुप में है उस ग्रुप का मैच वड़ोदरा गुजरात में चल रहा है। जिसमे एक जीत हैदराबाद से और एक हार गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़ अपने अगले मुक़ाबला के लिए 11 दिसंबर को मेघालय के साथ तैयार थी।

यश कुमार ने 2 विकेट चटकाए
इसमे टॉस जीत कर मेघालय ने बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था। लेकिन मेघालय टीम के इस फ़ैसले को गलत साबित करते हुए छत्तीसगढ़ टीम के गेंदबाजो ने 61 रनों पर ही समेट दिया था। इसमें(Vijay Merchant Trophy) नारायणपुर के खिलाड़ी यश कुमार ने महत्वपूर्ण 2 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी किया 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल, इस तारीख से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

132 रन बनाकर टीम को दिलाई बढ़त
छत्तीसगढ़ की बल्लेबाज़ी(Vijay Merchant Trophy) ख़त्म हुई तब तक सीएससीएस 361 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा कर चुका थी। जिसमे नारायणपुर के एक होनहार खिलाड़ी यश कुमार ने पहली बार बीसीसीआई के किसी टूर्नामेट में शतक लगाकर 116 बॉल में 132 रन बनाते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मेघालय ने अपनी दूसरी पारी में मात्र 46 ही बनाई थी।

दूसरी पारी में भी यश ने अपनी बोलिंग से दो विकेट लेने में सफलता पाई। इससे छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने एक पारी और 250 रनों से अपनी दूसरी जीत(Vijay Merchant Trophy) दर्ज की है। छत्तीसगढ़ टीम का अगला मुक़ाबला बिहार और दिल्ली के ख़िलाफ़ होना है। इससे अगर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश करना है तो यह दोनों मुक़ाबलों को जीतना छत्तीसगढ़ लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।