
Narayanpur News : 108 संजीवनी टीम कि सूझबूझ से एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी । पातुरबेड्डा निवासी गर्भवती महिला का संजीवनी टीम ने अपने सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया है। जानकारी के अनुसार नारायणपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पातुरबेड्डा निवासी गर्भवती महिला रजनी 24 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल नारायणपुर मे भर्ती किया गया था। लेंकिन जिला अस्पताल से क्रिटिकल कंडीशन बताकर गर्भवती महिला को मेडिकल कॉलेज डिमरापल रिफर किया गया था।
108 संजीवनी के माध्यम से गर्भवती को मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते मे बस्तर जिले के भानपुरी के पास गर्भवती को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इससे ईएमटी पिलाराम ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत इआरसीपी से संपर्क किया और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। ईएमटी पिलाराम ने इआरसीपी कि सलाह और परिजनों कि सहमति पश्चात् एम्बुलेंस मे प्रसव कराने कि प्रकिया शुरू की थी।
इसी बीच पायलट ने गाड़ी को सुरक्षित सडक किनारे खड़ी कर ईएमटी कि मदद करते रहे। इससे महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। बच्ची कि किलकारी गूंजते ही सभी ने राहत कि सांस ली। इसके पश्चात गर्भवती महिला और बच्ची को मेडिकल कॉलेज मे एडमिट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 कर्मियों को धन्यवाद दिया है। इससे घायलों के साथ ही अब जच्चा - बच्चा कि जान बचा रही 108 संजीवनी
शीतला माता मन्दिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
नगर पंचायत गीदम के वार्ड क्रमांक 15 में शीतला माता मन्दिर प्रांगण में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें शीतला माता मंदिर समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी, स्वच्छता कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी गीदम बीपी ध्रुव, अनिल सोनी, मंदिर रिंकू सोनी, रमेश श्रीवास, कृष्ण नाग, गिरीश कुमार तिवारी, अंकित जैन, संजू निर्मलकर, रामलखन पटेल, रतन यादव, देवी शंकर सैनी, नागेन्द्र विश्वकर्मा, नागेश ध्रुव व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Published on:
19 Dec 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
