21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 दिन में बनेंगे 1.25 करोड़ शिवलिंग, संगीतमय शिवाभिषेक के साथ होगी भस्म आरती

सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय रुद्राभिषेक का आयोजन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
7 दिन में बनेंगे 1.25 करोड़ शिवलिंग, संगीतमय शिवाभिषेक के साथ होगी भस्म आरती

7 दिन में बनेंगे 1.25 करोड़ शिवलिंग, संगीतमय शिवाभिषेक के साथ होगी भस्म आरती

नर्मदापुरम. श्रीविद्या ललितम्बा समिति का सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय रुद्राभिषेक का आयोजन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हेप्पी मेरिज गार्डन में होगा। आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में यह 7वां आयोजन है। इस बार 20 हजार वर्ग फीट के वाटर प्रूफ डोम में सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा।


80 फीट लंबा मंच में भी डोम में तैयार किया गया है। जहां से शिवाभिषेक व भस्म आरती की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। शुक्र्रवार को आचार्य परसाई ने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क है। हालांकि आयोजन में शामिल होने के लिए पंजीयन कराना जरूरी है।

श्रद्धालुओं को मिलेगी सामग्री
समिति सदस्य गौरव थापक ने बताया कि विशेष पूजन सामग्री कार्यक्रम स्थल से दूध ,दही सहित पूजन पदार्थ 28 प्रकार के दृव्य व पदार्थ थाली में सजा कर निशुल्क दी जाएगी। थापक ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है इस वर्ष कार्यक्रम स्थल से ही श्रद्धालु पूर्णत: निशुल्क रजिस्ट्रेशन पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : अनोखा सर्राफा बाजार- यहां सालभर सोना-चांदी और दीपावली के दूसरे दिन बिकती है सब्जियां

ऐसी रहेगी दिनचर्या

सुबह 9 बजे से रुद्री निर्माण
दोपहर 12 बजे भोजन
दोपहर 1 बजे से पुन: रुद्री निर्माण
शाम 4 बजे पूजन सामग्री की थाली वितरण
शाम 4.30 बजे रुद्राभिषेक,भस्म आरती एवं महाआरती
शाम 7.30 भोजन प्रसादी वितरण