12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा के लिए शहर के 13 नए स्पॉट चिन्हित, सीसीटीवी से होगी निगरानी

नर्मदापुरम. महानगरों की तरह शहर के हर प्रमुख और संवेदनशील इलाकों पर 24 घंटे निगरानी करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा रही है। इसके लिए 13 नए स्पॉट तय किए गए हैं। यहां ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निनग कैमरे लगाए जाने हैं। शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी की संख्या कम होने के कारण पुलिस को आज भी अपराध होने पर दुकानों , मकानों पर लगे सीसीटीवी की मदद लेनी पड़ती है।

2 min read
Google source verification
सुरक्षा के लिए शहर के 13 नए स्पॉट चिन्हित, सीसीटीवी से होगी निगरानी

नर्मदापुरम. महानगरों की तरह शहर के हर प्रमुख और संवेदनशील इलाकों पर 24 घंटे निगरानी करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा रही है। इसके लिए 13 नए स्पॉट तय किए गए हैं। यहां ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निनग कैमरे लगाए जाने हैं। शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी की संख्या कम होने के कारण पुलिस को आज भी अपराध होने पर दुकानों , मकानों पर लगे सीसीटीवी की मदद लेनी पड़ती है

जानकारी के मुताबिक लगभग 5 किलो मीटर के दायरे में फैले नर्मदापुरम शहार के तिराहों चौराहो सहित 30 स्थानों पर 177 कैमरे लगाए हैं। इसके बाद बहुत से इलाकों में अभी सीसीटीवी नहीं है। जिस कारण आपराधिक बारदाते होती हैं। अपराध और अपराधियों पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा रही है। इसके लिए एक सर्वे किया था। जिसमें नगर के 13 नए स्थानों को चिन्हित हुए हैे। इसमें चौक- चौराहों के अलावा बालागंज, पहाडिय़ा मार्ग, मालाखेड़ी, ग्राम रायपुर मार्ग आदि को चिन्हित किया गया हैं। यहां ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निनग कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की खास बात यह है कि इसके सामने गुजरने वालों की तस्वीर स्पष्ट होने के साथ वाहनों की नंबर प्लेट पर लिखे अक्षर भी साफ दिखाई देते हैं। जिसके मदद से पुलिस को अपराधियों और बारदात में उपयोग किए गए वाहनों को पकड़ लेगी।

- फोरलेन और हरदा रोड पर भी लगाएंगे सीसीटीवी

शहरी इलाकों गुजरने वाला फोरलेन , हरदा और कुल्हामढ़ी वायपास पर सीसीटीवी नहीं है। इसलिए ग्राम घानाबढ़ फोरलने , माखननगर मार्ग पर फोरलेन ब्रिज के पास, कुल्हामढ़ी वायपास और हरदा रोड पर पंखी तिराहे पर सीसीटीवी लगाने की तैयारी की है।
- पीडि़त ने दिए फुटेज तब पकड़ाए आरोपी

मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी नहीं होने के कारण पुलिस आरोपियों को दबोच नहीं पाती है। सोमवार रात को हरदा वायपास पर युवक जितेन्द्र महंत को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। इलाके में पुलिस का सीसीटीवी नहीं होने के कारण पुलिस मृतक की बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन को पता नहीं लगा पाई।मृतक के परिजनों ने किसी तरह इलाकें में दुकानों मकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज इक्कठा कर पुलिस को दिए। इसके बाद आरोपियों की पहचान हो सकी।

यहां लगेंगे सीसीटीवी

- एसपीएम गेट 3
- संजय नगर एपीएम पुलिया

- काली मंदिर ग्वालटोली
- कोरी घाट

- भीलपुरा राजघाट तिराहा
- दशहरा मैदान

- बसंत टॉकीज तिराहा
-महिला जेल तिराहा

-फूटा कुंआ बालागंज
- रायपुर तिराह (मालाखेड़ी)

- फोरलेन घानाबढ़ मालाखेड़ी
- कुल्हामढ़ी वायपास

- पंखी तिराहा, हरदा रोड
इनका कहना है

शहर के 13 नए स्थानों पर सीसीटीवी लगा रहे हैं। इसमें हाईवे, वायपास सहित संवेदनशील इलाकों को शामिल किया है। इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कैमरे लगा दिए जाएंगे।
ए आर मालवीया, इंचार्ज पुलिस रेडियो नर्मदापुरम