
150 रुपए लीटर प्लास्टिक पेंट, जानिये घर की रौनक बढ़ाने किस कलर की ज्यादा डिमांड
नर्मदापुरम. दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई है। लोग घरों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई में जुटे हुए हैं। अपना मनपसंद रंग खरीदने के लिए शहर में स्थित विभिन्न पेंट शॉप की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन पेंट की बढ़ी कीमत सुनने के बाद लोग मायूस भी हो रहे हैं, क्योंकि इस दीपावली में वॉल पेंटिग पर महंगाई का रंग चढ़ गया है। रंगों की कीमत में 20 से 30 प्रतिशत तक का उछाल आया है।
त्योहार को लेकर लोग विशेषकर लाइट एवं चमकदार प्लास्टिक पेंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इधर, पिछले सालों में कोरोना काल में आर्थिक नुकसान सहने के बाद पेंट व्यवसायियों ने इस दीवाली अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई है। विक्रेताओं का कहना है कि अक्टूबर में भी तेज बारिश की वजह से दीपावली पर रंग रोगन कराने वालों का विचार बदल रहा है। जिसका असर बाजार पर पड़ रहा है। दिलीप कुमार, हेमंत वर्मा, अभिषेक सिंह ने कहा कि कलर की कीमत के अलावा मजदूरी भी महंगी हो गई है। अब एक 800 वर्गफीट का दो मंजिला घर पुतवाने में 20 हजार रुपए तक मजदूरी ही लग रही है। सामग्री की कीमत तो अलग है। शहर में पेंट की लगभग 30 छोटी-बड़ी दुकानें हैं।
विभिन्न पेंट एवं उत्पादों की कीमत
प्लास्टिक पेंट
150 से 750 रुपये प्रति लीटर
1500 रुपये (10 लीटर बकेट)
2700 रुपये (20 लीटर बकेट)
650-750 रुपये (4 लीटर बकेट)
डिस्टेंपर
50 से 100 रुपये प्रति किलो
600 रुपये (10 किलो)
वेदर कोट
1000 से 1100 रुपये प्रति लीटर
पीयू पेंट
1650 रुपये प्रति लीटर
प्राइमर (वाटर बेस्ड)
2700 रुपये (20 लीटर बकेट)
प्राइमर (सॉलवेंट बेस्ड)
3200 रुपये (20 लीटर बकेट)
तारपीन
90 रुपये (900 एमएल)
(अलग-अलग दुकानदारों द्वारा बताए गए मूल्य के अनुसार।)
कच्ची सामग्री की आवक चीन से...
अप्रेल से अब तक रंगों की कीमत में 20 से 30 प्रतिशत तक का उछाल आया है। बताया जा रहा है कि इस मूल्यवृद्धि का सबसे बड़ा कारण पेट्रो उत्पादों की कीमतों में उछाल आना है। वहीं, पेंट बनाने के लिए केमिकल, पिगमेंट सहित कई अन्य कच्ची सामग्री की आवक चीन से होती है। इनकी कीमतें भी पिछले एक साल के दौरान बढ़ गई हैं। जिसका असर पेंट बाजार पर पड़ा है।
यह भी पढ़ें : सर्द मौसम में दिनभर चलाओ गीजर, हीटर और लाइट, नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल
कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर पेंट की कीमतों में पर पड़ा है। जिसकी वजह से 20 से 30 प्रतिशत मूल्य वृद्धि हुई है। जिसका असर कारोबार पर पड़ा है। लोग लाइट कलर की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं।
-प्रकाश दुबे, पेंट विक्रेता
पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत कीमतें बढ़ी है। इसके अलावा बारिश अधिक होने से व्यापार पर असर पड़ा है। लोग पेंट की खरीदारी के लिए आ रहे हैं। प्लास्टिक पेंट की ज्यादा डिमांड है।
-अमित यदुवंशी, पेंट विक्रेता
Published on:
15 Oct 2022 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
