
narmadapuram @अवैध शराब के साथ गांजे की भी हो रही जमकर तस्करी
नर्मदापुरम. जिले में नशामुक्ति अभियान जारी है। अवैध शराब के साथ गांजे की भी जमकर तस्करी और कारोबार चल रहा है। पुलिस रोजाना छुटपुट कार्रवाइयां कर रही, लेकिन एक सप्ताह बाद भी शराब माफिया, ड्रग्स माफिया, रेत माफिया नहीं पकड़ा रहे। नर्मदापुरम के आदमगमढ़, ओवर ब्रिज के नीचे, माखननगर,सोहागपुर, सिवनीमालवा, डोलरिया सहित हिल स्टेशन पचमढ़ी में ये अवैध कारोबार फलफूल रहा है। सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर टप, टीनशेड, तिरपाल की आड़ में अवैध रूप से शराब के साथ छोटे-छोटे अहाते भी चलाए जा रहे हैं। इनमें चनखा, अड्डे, गुटखा-पाउस, पानी के पाऊच-बोतलों की सुविधा भी देकर खुलेआम अवैध देशी-विदेशी शराब भी बेची जा रही है। पुलिस के कर्मचारी इन ठिकानों पर जाते हैं, लेकिन अवैध विक्रेता, एजेंट और सप्लायर पर बिना कार्रवाई के ही थाने लौट जाते हैं। होटलों की आड़ में हुक्का और डांस बार भी चल रहे।
यहां गांजा कारोबारी गिरफ्तार
माखननगर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे में टिल्लू कबाड़ी की दुकान के पास रहने वाले महेश कुचबंदिया पिता शंकरिया उम्र 39 साल निवासी आवास कॉलोनी माखननगर को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 3 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। मामले की विवेचना की जा रही है एवं आरोपी से गांजा के विक्रय संबंधी पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कुमरे के साथ ही उप निरीक्षक खुमान सिंह पटेल, का प्र आर प्रीतम बावरिया, आर कपिल जाट, आर आयुष चौबे की सक्रिय भूमिका रही।
नशा मुक्ति अभियान में कार्रवाइयां
नर्मदापुरम. जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में शुक्रवार देर रात हुई कार्रवाई में 16 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से 108 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब पीकर वाहन चलाने पर 5 केस, बिना हेलमेट वाहन चलाते हुए 75 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 18 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 23 सार्वजनिक स्थानों पर नशामुक्ति के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर 7 प्रकरण दर्ज किए। सिगरेट-तंबाकू एक्ट के तहत 10 प्रकरण बनाए गए। अवैध शराब पिलाने के मामले में 28 स्थलों पर कार्रवाई की गई।
जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या
नर्मदापुरम. जिले के बनखेड़ी के ग्राम बिछुआ निवासी मूलचंद कुशवाह ने मानसिक रूप से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल नर्मदापुरम में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने उसके शव का पीएम कराकर मर्ग कायम किया। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
....
Published on:
16 Oct 2022 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
