
Appealed for installment of electricity and PM housing
नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया। उन्होंने 67 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई की। जनसुनवाई में नर्मदापुरम निवासी रामस्वरूप अहिरवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किस्त का भुगतान नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा आवेदक को दूसरी किस्त के लिए लिटिल लेवल की जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण किया गया तथा दूसरी किस्त के भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई।
पिपरिया निवासी गोपाल प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी पिपरिया को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पिपरिया ने बताया कि आवेदक गोपाल प्रसाद के नाम डीपीआर नहीं है। जांच में यह भी पाया गया कि हितग्राही के पास भूमि संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी नहीं है। आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के पश्चात आवेदक को लाभान्वित किया जाएगा।
राइट डेम टोला के ग्रामवासियों ने सुचारू बिजली आपूर्ति किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए। बताया गया कि राइट डेम टोला मे लगभग 25 घर है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के द्वारा इन घरों के लिए विद्युत लाइन की मांग की गई थी। 25 घरों को जोडऩे हेतु प्राक्कलन स्वीकृत कर डिमांड नोटिस जारी किया गया है। सिवनीमालवा ग्राम शिवपुर निवासी जगदीश धुर्वे ने खेत का रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। सिवनीमालवा के ही बाबूलाल गौर ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।
Published on:
28 Feb 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
