
423 डॉक्टरों की नियुक्ति, अब प्रदेश के अस्पतालों में होंगे सभी रोगों के स्पेशलिस्ट
नर्मदापुरम. स्वास्थ्य संचालनालय ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 423 विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम की सूची जारी की है। इस सूची में जिले को 25 विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं। इन डॉक्टरों में जिला अस्पताल को 2 एमडी एनेस्थीसिया और 6 सर्जन मिलने से अब ऑपरेशन में होने वाली देरी नहीं होगी। वहीं जिला अस्पताल में एक भी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं था लेकिन अब एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की भी नियुक्ति होने से ट्रामा सेंटर में मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा।
रेडियोलॉजिस्ट से मिलेगी सुविधा : जिले में एक ही रेडियोलॉजिस्ट होने से जिला अस्पताल में सोनोग्राफी सहित अन्य सुविधाएं अधिकतर बंद ही रहती थी। इससे महिलाओं के ऑपरेशन सहित अन्य जांचों में देरी होती थी। लेकिन अब जिला अस्पताल में एमडी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति होने के बाद मरीजों को राहत मिलेगी।
पहली बार मिलेगा त्वचा रोग विशेषज्ञ : जिला अस्पताल में अभी तक किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हुई थी। इस वजह से त्वचा रोग से पीड़ित मरीजों को या तो भोपाल, नागपुर सहित अन्य जगह जाना पड़ता था या शहर में बाहर से आने वाले डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ता था। हालांकि इस सूची में एक त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना भी जिला अस्पताल में की गई है।
इन डॉक्टरों की होगी नियुक्ति
डॉ. राधिका खरे - एमडी एनेस्थीसिया- जिला अस्पताल
डॉ. अभिषेक कुमार यादव - एमडी एनेस्थीसिया- जिला अस्पताल
डॉ. गुंजन ताहिलरामानी- दंत रोग विशेषज्ञ- जिला अस्पताल
डॉ. जया मालवीय- नेत्र रोग विशेषज्ञ- जिला अस्पताल
डॉ. एश्वर्या सिंह- एमडीएस- जिला अस्पताल
डॉ. अमृता शुक्ला- एसएस ईएनटी- जिला अस्पताल
डॉ. कंचन चौबे - एमडी पीडीयाट्रिक- जिला अस्पताल
डॉ. राहुल कुमार गिरी - एमडी, एमएस- जिला अस्पताल
डॉ. गौरव वर्मा - एमएस- जिला असपताल
डॉ. शंकर सक्सेना - एमडी पैथोलॉजी- जिला अस्पताल
डॉ. विश्वजीत सिंह - एमएस ऑर्थोपेडिक- जिला अस्पताल
डॉ. आशुष जैन - एमडी मेडीसिन - जिला अस्पताल
डॉ. राजकुमार पचलानिया- एमडी रेडियोलॉजिस्ट- जिला अस्पताल
डॉ. प्रियांशु जोशी - एमडी मेडीसिन- जिला अस्पताल
डॉ. बद्रीविशाल सिंह - एमडी मेडीसिन - जिला अस्पताल
डॉ. जय बवाने - एमडी स्किन - जिला अस्पताल
डॉ. संध्या शाक्य - एमडी पैथेलॉजी- जिला अस्पताल
डॉ. कृतिका चौरे - एमडीएस - इटारसी अस्पताल
डॉ. अनिकेत सिंह - एमडी, एमएस- इटारसी अस्पताल
डॉ. तानिया जैन - एमडी ऐनेस्थीसिया - इटारसी अस्पताल
डॉ. सीमा - एमडी मेडीसिन - इटारसी अस्पताल
डॉ. नेहा कुमारी - एमडी पैथोलॉजी- इटारसी अस्पताल
डॉ. कृष्णराज पाई - एमडी एनेस्थीसिया - पिपरिया अस्पताल
डॉ. उर्वशी सिंह - एमएस- पिपरिया अस्पताल
डॉ. संदीप भंडारी - एमडी पैथेलॉजी- पिपरिया अस्पताल
Published on:
26 Sept 2022 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
