26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर छह साल में तीन बार चढ़ाया डामर का लेप, अनबैलेंस हो गई सडक़, 8.35 करोड़ रुपए खर्च के बाद भी नहीं राहत

हाईवे पर छह साल में तीन बार चढ़ाया डामर का लेप, अनबैलेंस हो गई सडक़, 8.35 करोड़ रुपए खर्च के बाद भी नहीं राहत

2 min read
Google source verification
Asphalt coating on the highway three times in six years, the road became unbalanced, no relief even after spending Rs 8.35 crore

Asphalt coating on the highway three times in six years, the road became unbalanced, no relief even after spending Rs 8.35 crore

नर्मदापुरम

भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर सीहोर जिले के बुदनी से नर्मदापुरम के इटारसी (पथरौटा) तक 35 किमी सडक़ के गड्ढ़ों में 8 करोड़ 35 लाख रुपए समा चुके हैं। मप्र सडक़ विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने पिछले छह साल में तीन बार सडक़ की मरम्मत करवाई। पहले 7.10 करोड़ रुपए से बैलेंस वर्क कराया। फिर दो बार मरम्मत पर 1.25 करोड़ रुपए खर्च किए। बावजूद इसके हाईवे से आने-जाने वालों को राहत नहीं मिल पाई। हाईवे पर बार-बार पेंचवर्क होने से पूरी सडक़ अनबैलेंस हो चुकी है।

गाडिय़ों में सवार लोग ऊंची-नीची सडक़ों की वजह से दचकों से परेशान हैं। लोगों को कमर और पीठ दर्द की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मालवीयगंज निवासी संतोष चौरे बताते हैं कि सडक़ पर जगह-जगह डामर के थेगड़े लगा दिए गए हैं। जिसकी वजह से गाड़ी बार-बार इन थेगड़ों पर चढ़ती और उतरती है। जिससे दचके लगते हैं। इसी तरह के हालात बस में सवार अभिषेक सराठे बताते हैं। एक निजी बस के कंडक्टर राकेश कुमार ने कहा- हाईवे पर दौड़ते-दौड़ते बस के कलपुर्जे हिलने लगे हैं। आए दिन गाड़ी में टूट-फूट होती रहती है।

7.10 करोड़ रुपए से कराया था बैलेंस वर्क-नेशनल हाईवे 69 की खस्ताहाल सूरत को बदलने में 7.10 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। वर्ष 2017 में इस राशि से बुदनी से इटारसी (पथरौटा) तक 35 किमी सडक़ पर करीब 8 हजार गड्ढ़े भरने के साथ डामरीकरण का काम किया गया था।

हाईवे के 35 किमी सडक़ पर भरे गए थे 320 गड्ढ़े-

मप्र सडक़ विकास निगम ने बुदनी से इटारसी (पथरौटा) तक 35 किमी सडक़ पर सर्वे कराया था। जिसमें 320 गड्ढ़े मिले थे। इन गड्ढ़ों को भरने और उन पर डामर चढ़ाने पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए गए। हालात यह हुए कि बारिश में सडक़ से ज्यादातर हिस्से में किया गया पेंचवर्क उधड़ गया था। हाईवे पर गड्ढ़े ही गड्ढ़े हो गए थे। जिसके बाद हाल ही में दोबारा से उस पर करीब 25 लाख रुपए से डामर का लेप चढ़ाया गया है।

फोरलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू-

बुदनी से इटारसी पथरौटा तक हाईवे को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। 35 किलो मीटर लंबे फोरलेन के लिए एमपीआरडीसी ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में भेजा जाएगा। विभागीय जानकारी के मुताबिक फोरलेन सडक़ बनाने में करीब 265 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नर्मदापुरम के रसूलिया डबल फाटक पर बने नए ब्रिज को जोडकऱ पवारखेड़ा, रैसलपुर, इटारसी होते हुए पथरौटा तक फोरलेन बनाया जाएगा।

इनका कहना है...

बुदनी से इटारसी के पथरौटा तक 35 किमी फोरलेन बनना है। स्वीकृति के लिए प्रस्ताव कैबिनेट में जा रहा है। इसमें नर्मदापुरम से टिमरनी सडक़ भी शामिल है। सडक़ निर्माण के लिए हुडको से ऋण लिया जाएगा।

-अनिल श्रीवास्तव, संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी नर्मदापुरम