20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहायक लेखाधिकारी को मिला कार्यभार, संयुक्त हस्ताक्षर से होंगे भुगतान

सहायक लेखाधिकारी को मिला कार्यभार, संयुक्त हस्ताक्षर से होंगे भुगतान

less than 1 minute read
Google source verification
Assistant Accounts Officer got the charge, payment will be done by joint signature

Assistant Accounts Officer got the charge, payment will be done by joint signature

नर्मदापुरम. नगरपालिका नर्मदापुरम में सहायक लेखा अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के बीच चल रहे द्वंद का पटाक्षेप हो गया। नपा में पिछले एक महीने से पदस्थ सहायक लेखा अधिकारी देवेंद्र ङ्क्षसह को विधिवत कार्यभार नहीं सौंपा जा रहा था। यहां नियम विरुद्ध तरीके से एक एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) कर्मचारी को प्रभारी लेखापाल बनाकर फाइलें निपटाई जा रही थी। मामले में पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर जिम्मेदार अधिकारियों को चेताया। जिसके बाद अब सहायक लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह को कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा नगरपालिकाओं की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के भुगतान के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी और लेखा एवं वित्त विभाग के प्रमुख द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे। जिसके लिए बैंकिंग की कार्रवाई चल रही है।

अशोक नगर से आए सहायक लेखाधिकारी-

नगरीय प्रशासन विभाग ने पांच वर्षों से अशोक नगर में सहायक लेखा अधिकारी के पद रहे पदस्थ रहे देवेंद्र सिंह का तबादला नर्मदापुरम नपा में किया। ११ जुलाई को देवेंद्र ने नर्मदापुरम कार्यालय में ज्वाइन किया।