
भीषण रोड एक्सीडेंट
नर्मदापुरम. सुबह—सुबह जिले में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ. पिपरिया -सोहागपुर के बीच शोभापुर गाँव के पास यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सरकारी अस्पताल लाए गए चार अन्य घायलों में तीन की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।
बालाघाट निवासी राजेश कावरे ने बताया कि वे सभी रिश्तेदारों और गाँव के 60 लोगों के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर गए थे. यहां से दर्शन करके सभी लोग अपने घर बालाघाट वापस जा रहे थे। बस में सभी लोग गहरी नींद में थे। ठंड ज्यादा थी तभी सुबह 5:45 बजे के आसपास पिपरिया के पास शोभापुर के यहां बस का एक्सीडेंट हुआ। एक भीषण धक्का लगा और बस में सो रहे तमाम लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे।
दुर्घटना में रामसहाय कावरे लगभग 60 वर्ष की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनके भाई राजेश कावरे ने बताया कि वे बस में आगे की तरफ बैठे हुए थे। बस में सवार राकेश चौधरी सही सलामत बच गए जिसे वे ईश्वर की कृपा मानते हैं.
सभी बालाघाट के पास गांव सरेगा के निवासी हैं और ग्रुप में महाकाल के दर्शन करने गए थे- पुलिस ने बताया कि बस हादसे में एक मौत हुई है जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी बालाघाट के पास गांव सरेगा के निवासी हैं और ग्रुप में महाकाल के दर्शन करने गए थे। अब पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है.
Published on:
10 Jan 2023 10:04 am

बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
