27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीर, प्लेटफॅार्म हुए चकाचक, प्रतीक्षालय में बनाई व्यवस्थाएं

नर्मदापुरम. गंदगी और अव्यवस्था से घिरे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल गई है। रेलवे ने दोनों प्लेटफार्म पर विशेष सफाई अभियान चलाया है। यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों के लिए सुविधाएं भ्ज्ञी बनाई गई हैं। पत्रिका ने २७ फरवरी के अंक में प्लेटफॉर्म -टिकिट हॉल आवारा कुत्तों का डेरा,शैचालय के दरवाजे में लगाया ताला शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद स्टेशन मैनेजर ने सफाई ठेकेदार को फटकार लगाई। मंगलवार से प्लेटफॅार्म पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीर, प्लेटफॅार्म हुए चकाचक, प्रतीक्षालय में बनाई व्यवस्थाएं

नर्मदापुरम. गंदगी और अव्यवस्था से घिरे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल गई है। रेलवे ने दोनों प्लेटफार्म पर विशेष सफाई अभियान चलाया है।

स्टेशन के प्लेटफॅार्म क्रमांक एक पर टिकिट खिड़की और हॉल से कचरे को हटाने के लिए सफाईकर्मियों की टीम को लगाया गया। टीम ने कचरा साफ कर फर्श को भी चकाचक कर दिया है। हाल में आवारा कुत्तों का प्रवेश बंद करने के लिए प्लेटफॉर्म पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है। दोनों प्लेटफॅार्म के प्रतीक्षालय में सफाई कर यात्रियों के लिए सुविधाएं बनाई गई हैेंं। यहां के दोनों शौचालयों को यात्रियों के लिए खेल दिया गया है।

खुल जाएंगे प्लेटफॅार्म के शौचालय के तालेप्लेटफॅार्म एक और दो पर बंद पड़े शैचालयों को यात्रियों के खोलने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक केयर टेकर लाने के लिए रेलवे ने टेंडर निकला है। ठेकेदार मिलते ही शौचालयों को खोल दिया जाएगा।

पेयजल व्यवस्थाओं में होगा सुधारप्लेटफॅार्म पर लगे सार्वजनिक नलों के आसपास की गंदगी को साफ कर दिया गया। दोनों प्लेटफॅार्म पर जितने भी पेयजल के नल बंद हैं। उन्हें चालू कराने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है।

इनका कहना हैदोनों प्लेटफॅार्म पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। केयर टेकर मिलते ही शौचालयों को चालू करा दिया जाएगा। आवारा कुत्तों का प्रवेश बंद करने के लिए भी व्यवस्था की गई है।

डीके पांडे, स्टेेशन मैनेजर नर्मदापुरम