26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरा… बिना इजाजत ब्रिज पर लगाए कॉलोनी के होर्डिंग, पंखे की तरह झूलने से बना हुआ है खतरा

हरदा बॉयपास रोड पर बन रही एक कॉलोनी के ब्रिज पर लापरवाही से लगा दिए गए होर्डिंग  

2 min read
Google source verification
Patrika Logo

पत्रिका लोगो

नर्मदापुरम.

कॉलोनाइजरों की मनमानी और रसूख का एक उदाहरण शहर में देखने को मिल रहा है। हरदा बॉयपास रोड पर बन रही एक कॉलोनी के कॉलोनाइजर द्वारा बिना इजाजत रसूलिया रेलवे ब्रिज पर प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग लगा दिए गए हैं। हालात यह हैं कि लापरवाही से लगाए गए होर्डिंग झूल रहे हैं। जिससे ब्रिज के ऊपर से और नीचे से आना-जाना कर रहे लोगों के सिर पर मौत मंडरा रही है।

रसूलिया ब्रिज के सेंटर पाइंट के चारों तरफ बिजली के खंभों पर कॉलोनी के लोक लुभावन विज्ञापन के होर्डिंग तार और रस्सी से बांधे गए हैं। तेज हवा की वजह से तार और रस्सी की पकड़ ढ़ीली पड़ चुकी है। जिसके कारण होर्डिंग हवा में झूल रहे हैं। ब्रिज से ट्रक, डंपर और चार पहिया वाहनों के गुजरते ही होर्डिंग हाथ वाले पंखे की तरह लहरा रहा है। जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

विभाग को भनक तक नहीं...

कॉलोनाइजर ने ब्रिज कॉर्पोरेशन से ब्रिज के खंभों पर होर्डिंग लगाने की न तो कोई परमिशन ली है और न ही कोई जानकारी दी है। ब्रिज कॉर्पोरेशन इससे पूरी तरह अनजान है। मामले की जानकारी मिलने के बाद अब ब्रिज कॉर्पोरेशन कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।

सावधान... यहां सडक़ पर ही नहीं ऊपर भी देखकर चलें-

ओवरब्रिज के ऊपर बिजली के खंभे पर कॉलोनाइजर ने लापरवाही से होर्डिंग बांधे हैं। यह सडक़ से करीब 25 फीट ऊंचाई पर है। इतनी ऊंचाई से यदि ये लोहे की फ्रेंम के बने होर्डिंग नीचे से गुजर रहे लोगों या फिर गाडिय़ों पर गिरे तो बड़ा हादसा होने की आशंका है। इसलिए यहां से यदि आप निकलें तो सडक़ पर ही नहीं ऊपर भी देखकर चलें।

इनका कहना है...

रसूलिया ब्रिज पर होर्डिंग लगाए गए हैं, इसके लिए परमिशन ली है या नहीं मुझे जानकारी नहीं है। हमारे मार्केटिंग विभाग से पूछना पड़ेगा। जहां तक लापरवाही का सवाल है, यदि होर्डिंग लटक रहे हैं तो मैं दिखवा लेता हूं।

-अनुराग अग्रवाल, कॉलोनाइजर

विभाग से कॉलोनाइजर द्वारा होर्डिंग लगाने की कोई परमिशन नहीं ली गई है। बिना इजाजत खंभे पर लापरवाही से होर्डिंग लगाए गए हैं तो मैं दिखवा लेता हूं। हादसा होता है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर करवाएंगे।

-एआर मौर्य, एसडीओ ब्रिज कॉर्पोरेशन नर्मदापुरम