25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाऊदी बोहरा समाज ने मनाई ईद

शहर में दाऊदी बोहरा समाज ने मंगलवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। राजा मोहल्ला स्थित समाज की मस्जिद में सुबह साढ़े छह बजे आमीन शेख बुरहाउद्दीन जमाली साहब ने ईद की विशेष नमाज पढ़ाई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Jul 06, 2016

special prayers

special prayers


होशंगाबाद।
शहर में दाऊदी बोहरा समाज ने मंगलवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। राजा मोहल्ला स्थित समाज की मस्जिद में सुबह साढ़े छह बजे आमीन शेख बुरहाउद्दीन जमाली साहब ने ईद की विशेष नमाज पढ़ाई। इसके उपरांत आकर्षक सफेद पोशाकों में सजे बोहरा बंधुओं ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिद में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मस्जिदों से सभी बोहरा बंधुओं ने घर आकर एक-दूसरे को मीठी सिवईया खिलाई। बाजार में भी बोहरा बंधुओं को अन्य समाज के बंधुओं ने गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। विशेष नमाज व कार्यक्रम में समाज की महिलाओं, बच्चों के साथ ही वरिष्ठ जन ताहिर अल, इरफान खान, तफज्जुल, हकीमउद्दीन, बुरहानुद्दीन, इस्माईल खान, इकबाल आदि युवा शामिल हुए।


नहीं दिखा चांद, 7 जुलाई को मनेगी मीठी ईद

होशंगाबाद. मंगलवार को ईद का चांद नहीं दिखा। इस वजह से मुस्लिम समाज अब ईद-उल-फितर का पर्व 6 जुलाई की बजाए 7 जुलाई को मनाएगा। शहर काजी हाफिज अशफाक अली साहब ने बताया कि मंगलवार 5 जुलाई क चांद नहीं दिखा है। इस वजह से तीसवां (आखिरी) रोजा बुधवार को रहेगा। मीठी ईद का पर्व 7 जुलाई को मनाया जाएगा। इस संबंध में राज्य शासन ने भी प्रदेश में ईद उल फितर का पर्व 6 जुलाई 2016 को मनाए जाने हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश को रद्द करते हुए 5 जुलाई 2016 तक चांद नहीं दिखाई देने पर पर्व का अवकाश 7 जुलाई घोषित किया है। तदाशय के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग