शहर में दाऊदी बोहरा समाज ने मंगलवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। राजा मोहल्ला स्थित समाज की मस्जिद में सुबह साढ़े छह बजे आमीन शेख बुरहाउद्दीन जमाली साहब ने ईद की विशेष नमाज पढ़ाई। इसके उपरांत आकर्षक सफेद पोशाकों में सजे बोहरा बंधुओं ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिद में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मस्जिदों से सभी बोहरा बंधुओं ने घर आकर एक-दूसरे को मीठी सिवईया खिलाई। बाजार में भी बोहरा बंधुओं को अन्य समाज के बंधुओं ने गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। विशेष नमाज व कार्यक्रम में समाज की महिलाओं, बच्चों के साथ ही वरिष्ठ जन ताहिर अल, इरफान खान, तफज्जुल, हकीमउद्दीन, बुरहानुद्दीन, इस्माईल खान, इकबाल आदि युवा शामिल हुए।