23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Magh Purnima 2023: भक्तों ने मां नर्मदा को चढ़ाई 108 साड़ी की चुनरी, देखें वीडियो

Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर नर्मेदे हर के जयकारों से गुंजे मां नर्मदा के घाट- शुभ योग में भक्तों ने किया स्नान और दान पुण्य

2 min read
Google source verification
purnima.png

Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज रविवार को नर्मदापुरम में मां नर्मदा के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं यहां देर रात से ही दान पुण्य करने के चलते श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था, जिसके बाद दिनभर शहर के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं भीड़ रही।

वहीं इस दिन यानि माघ पूर्णिमा पर नर्मेदे हर के जयकारों के साथ मां नर्मदा के भक्तों की ओर से 108 साडी की चुनरी मां नर्मदा को एक तट से लेकर दूसरे तट तक चढाई गई।

जानकारों के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र के सर्वार्थसिद्धि और आयुष्मान योग में मनाई गई। इस दौरान लोगों ने मां नर्मदा में सुबह पर्व स्नान किया। वहीं माघी पूर्णिमा के इस दिन कई जगहों पर संत रविदासजी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। साथ ही कई धार्मिक आयोजन भी होंगे।

माघी पूर्णिमा 2023 पर बने शुभ योग
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार पंचांग की गणना के मुताबिक रविवार को पुष्य नक्षत्र और आयुष्मान योग व कर्क राशि के चंद्रमा के चलते माघी पूर्णिमा पर शुभ योग बने। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और आयुष्मान योग होने के चलते यह पूर्णिमा विशेष रही। वहीं जो लोग माघ माह में स्नान की परंपरा को पूर्ण नहीं कर पाए थे, उन्होंने भी इस दिन तीर्थ पर स्नान करके अन्न, वस्त्र दान और पितरों का तर्पण और गो ग्रास सहित अन्य धार्मिक क्रियाएं संपादित किया। इससे माघ मास का पूर्ण फल (धर्मशास्त्र मान्यता) प्राप्त हुआ।

जानकारों के अनुसार रवि पुष्य भी सर्वार्थ सिद्धि योग की श्रेणी में आता है। ऐसे में आज माघी पूर्णिमा पर रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र का होना अनुकूल रहा। इस दौरान कई श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक कार्य, नए कामों की शुरुआत, संपत्ति की खरीदी, किसी विशेष मांगलिक कार्य की योजना भी बनाई गई।