जिला ट्रायथलान संघ एवं नर्मदा युवा संस्था ने उल्लास पूर्वक सेठानी घाट पर ओलंपिक डे मनाया
जिला ट्रायथलान संघ एवं नर्मदा युवा संस्था ने स्थानीय प्राचीन नर्मदा घांट पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे सादगी से मनाया गया इस दौरान 75 खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल को टी शर्ट का वितरण किया गया इस अवसर पर ट्रायथलान व तैराकी खेल के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी ऑफिसियल उमाशंकर व्यास ने बताया कि 23 जून 1894 को अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (ioc)का गठन फ्रांस के शिक्षाविद पियर डे कूबर्टन ने किया था प्रथम ओलंपिक खेलों का आयोजन 1896 में एथेंस में हुआ तब से हर चार वर्ष में ओलम्पिक खेलों का आयोजन (ioc) द्वारा किया जाता है इस अ