
सोहागपुर।
सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवामुहारी में जमीनी विवाद के चलते शनिवार सुबह एक महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस ने सघनता से जांच प्रारंभ करते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। घटना में चार लोग घायल बताए गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 9:00 बजे की घटना है। जिसमें फरियादी 28 वर्षीय प्रेमशंकर मालवीय पुत्र भोपत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी के कथन अनुसार फरियादी के परिवार तथा गुड्डू मेहरा के परिवार के बीच छोटे घास की भूमि को लेकर विवाद है। शनिवार सुबह प्रेमशंकर, भोपत, मायाबाई तथा फरियादी के ताऊ बहादुर सिंह व अन्य परिजन छोटे घास की शासकीय भूमि पर गाजर घास साफ करने गए थे। तभी वहां विक्रम एवं प्रमोद अपना सोनालिका ट्रैक्टर लेकर आए और खेत बखरने लगे। फरियादी पक्ष ने खेत बखरने से मना किया तो विक्रम एवं प्रमोद ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया और बोले कि हम तो खेत बखरेंगे। फरियादी के कथन अनुसार विक्रम मेहरा ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि प्रमोद मेहरा उसके बाजू में बैठा था और इनके पास हथियार भी थे। विवाद बढ़ा तो आरोपी पक्ष एवं फरियादी पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई। फरियादी प्रेमशंकर के अनुसार इस दौरान गुड्डू मेहरा और विनोद मेहरा भी आए तथा मारपीट करने लगे। विक्रम ने ट्रैक्टर से फरियादी प्रेमशंकर की मां लगभग 50 वर्षीय मायाबाई मालवीय पत्नी भोपत को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। टीआई सोहागपुर प्रवीण चौहान ने बताया कि घटना में बहादुर, भोपत, सूरज उर्फ त्रिलोचन तथा प्रेमशंकर को चोटें आई हैं।
ये हैं आरोपी
टीआई प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी प्रेम शंकर मालवीय की रिपोर्ट पर आरोपियों विक्रम मेहरा, प्रमोद मेहरा, विनोद मेहरा तथा गुड्डू मेहरा के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 302, 294, 323 तथा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। टीआई चौहान ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। एसडीओपी मदन मोहन समर के आदेश पर लगातार पुलिस बल ग्राम रेवामुहारी में बना हुआ है, ताकि किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति निर्मित ना हो। वहीं शव का पीएम कराकर इसे परिजनों को सौंप दिया गया है एवं शनिवार शाम अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह एसडीओपी मदन मोहन समर तथा सोहागपुर टीआई प्रवीण सिंह चौहान पुलिस दल के साथ रेवामुहरी के समीप घटनास्थल पहुंचे। जहां सघनता से पुलिस ने पूरे घटनास्थल की जांच की है। मामले में अब राजस्व विभाग की रिपोर्ट की भी पुलिस प्रतीक्षा कर रही है। जिसमें यह स्पष्ट होगा कि विवादित शासकीय भूमि पर कब्जे की वर्तमान स्थिति क्या है एवं चले आ रहे फरियादी तथा आरोपी पक्ष के बीच विवाद का इतिहास क्या है। पुलिस यह भी ज्ञात करेगी कि क्या कभी किसी और पक्ष का इस शासकीय भूमि पर कब्जा रहा है। या फरियादी पक्ष और आरोपी पक्ष ही कब्जे में सम्मिलित रहे हैं। पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है।
विवादित भूमि है कारण
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम के पीछे ग्राम रेवामुहरी के समीप की एक विवादित शासकीय भूमि मुख्य कारण बनी हुई है। जिस पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि मामला राजस्व विभाग के संज्ञान में भी है एवं अब पुलिस राजस्व विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले में संपर्क कर विवरण प्राप्त करेगी कि आखिर मूल कब्जा शासकीय भूमि पर किसका है।
Published on:
24 Jun 2023 09:54 pm

बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
