
Pachmarhi
नर्मदापुरम। हिल स्टेशन पचमढ़ी में निर्माणाधीन हवाई पट्टी पर शुक्रवार को पहली बार एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर ने विदेशी मेहमानों को लेकर उड़ान भरी। दिल्ली की निजी कंपनी पहले चार्टर प्लेन भेज रही थी, लेकिन हवाई पट्टी पर रनवे तैयार नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर को भेजा गया। जानकारी के मुताबिक पचमढ़ी आए टूरिस्ट शाचेनमैन जियान मार्टिन, नॉरिस जूली ऐन, कोपर ब्रायन डेविड, थॉर्नटन मार्क रॉबर्ट को लेने दिल्ली की निजी कंपनी ने 27 फरवरी को पिपरिया एसडीएम से अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर पचमढ़ी की हवाई पट्टी पर आया और टूरिस्टों को लेकर वापस दिल्ली चला गया।
आनन-फानन में हेलीकॉप्टर उतारने की व्यवस्था
दिल्ली से आए हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सारी व्यवस्थाएं कीं। बैरिकेड्स आदि लगाए गए। सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर किए गए।
छोटा हवाई जहाज उतारना चहाती थी कंपनी
कंपनी चार्टर प्लेन भेजना चाहती थी। इस संबंध में जब प्रशासनिक अमले और हवाई पट्टी निर्माण कर रहे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने चार्टर प्लेन उतारने से मना कर दिया।
2000 मीटर लंबी बन रही हवाई पट्टी
हिल स्टेशन पचमढ़ी को हवाई मार्ग से जोडऩेे के लिए उड्डयन मंत्रालय की उड़ान योजना 5.0 में पचमढ़ी को शामिल किया गया है। इसके तहत लगभग 38 करोड़ रुपए की लागत से दो किलोमीटर क्षेत्र में हवाई पट्टी का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में 2000 मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई जा रही है।
कंपनी चार्टर प्लेन उतारना चाहती थी, लेकिन हवाई पट्टी तैयार नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर को उतारा गया है। पचमढ़ी हवाई पट्टी का निर्माण तेजी से चल रहा है।
- कैलाश गुर्दे, उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग, पचमढ़ी
Published on:
04 Mar 2023 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
