
Four murder accused from Jabalpur found in this condition in hotel
मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को लोमहर्षक हत्याकांड हुआ। यहां के पाटन के पास टीमरी गांव में चार लोगों को दिनदहाड़े कत्ल कर दिया गया। चारों युवकों को काटकर हत्यारों ने तलवारें भी लहराईं और फिर फरार हो गए। मंगलवार को इस हत्याकांड के संदिग्ध आरोपियों को नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी से गिरफ्तार किया गया है। युवकों की हत्या के बाद तलवारें लहरानेवाले यहां एक होटल में डर के मारे के दुबके पड़े थे।
पचमढ़ी के होटल समर्थ होम स्टे पर जबलपुर पुलिस की कार्रवाई में 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। तिमरी गांव चार युवकों की हत्या के मामले में यह कार्रवाई हुई। सभी संदिग्धों के चेहरों पर कपड़ा बांधकर पुलिस उन्हें जबलपुर ले गई। बताया जा रहा है कि सभी संदिग्ध बिना नंबर की कार से रात को पचमढ़ी आए थे।
बता दें कि जबलपुर के पाटन के टीमरी में दो परिवारों के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शवों को लेकर एंबुलेंस गांव पहुंची तो परिजनों ने जबलपुर-दमोह हाईवे सड़क पर ही जाम लगा दिया। सांसद आशीष दुबे और पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर परिजन बमुश्किल माने और शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे बंद रहा।
सूत्रों के अनुसार जबलपुर पुलिस ने हत्या के 10 आरोपियों को पकड़ लिया है। इनमें से कुछ आरोपी पुलिस के डर से पचमढ़ी की एक होटल में छिपे हुए थे। हालांकि जबलपुर पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
Updated on:
28 Jan 2025 03:32 pm
Published on:
28 Jan 2025 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
