5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की होटल में इस हाल में मिले चार हत्याओं के आरोपी,युवकों को काटकर लहराईं तलवारें

Four murder accused from Jabalpur found in this condition in hotel हत्याकांड के संदिग्ध आरोपियों को नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी से गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Four murder accused from Jabalpur found in this condition in hotel

Four murder accused from Jabalpur found in this condition in hotel

मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को लोमहर्षक हत्याकांड हुआ। यहां के पाटन के पास टीमरी गांव में चार लोगों को दिनदहाड़े कत्ल कर दिया गया। चारों युवकों को काटकर हत्यारों ने तलवारें भी लहराईं और फिर फरार हो गए। मंगलवार को इस हत्याकांड के संदिग्ध आरोपियों को नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी से गिरफ्तार किया गया है। युवकों की हत्या के बाद तलवारें लहरानेवाले यहां एक होटल में डर के मारे के दुबके पड़े थे।

पचमढ़ी के होटल समर्थ होम स्टे पर जबलपुर पुलिस की कार्रवाई में 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। तिमरी गांव चार युवकों की हत्या के मामले में यह कार्रवाई हुई। सभी संदिग्धों के चेहरों पर कपड़ा बांधकर पुलिस उन्हें जबलपुर ले गई। बताया जा रहा है कि सभी संदिग्ध बिना नंबर की कार से रात को पचमढ़ी आए थे।

यह भी पढ़ें: एमपी के अरबपति बिल्डर का हुआ बुरा हाल, धंस गईं आंखें- पिचक गए गाल, देखें सौरभ शर्मा की लेटेस्ट तस्वीर

बता दें कि जबलपुर के पाटन के टीमरी में दो परिवारों के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शवों को लेकर एंबुलेंस गांव पहुंची तो परिजनों ने जबलपुर-दमोह हाईवे सड़क पर ही जाम लगा दिया। सांसद आशीष दुबे और पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर परिजन बमुश्किल माने और शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे बंद रहा।

सूत्रों के अनुसार जबलपुर पुलिस ने हत्या के 10 आरोपियों को पकड़ लिया है। इनमें से कुछ आरोपी पुलिस के डर से पचमढ़ी की एक होटल में छिपे हुए थे। हालांकि जबलपुर पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।