29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीहोर के बुदनी से नर्मदापुरम के पथरौटा तक बनेगा फोरलेन, 35 किलामीटर की सड़क से जुडेगा खर्राघाट का नया ब्रिज

नर्मदापुरम. भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर सीहोर जिले की बुदनी से नर्मदापुरम के पथरौटा तक नई फोरलेने सड़क निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। यह नया फोरलेन खर्राघाट पर निर्माणाधीन ब्रिज से जुड़ेगा। 35 किलो मीटर लंबे फोरलेन के लिए एमपीआरडीसी डीपीआर बना रही है। इस प्रोजेक्ट में खर्राघाट के पुराने ब्रिज को शामिल किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
सीहोर के बुदनी से नर्मदापुरम के पथरौटा तक बनेगा फोरलेन, 35 किलामीटर की सड़क से जुडेगा खर्राघाट का नया ब्रिज

नर्मदापुरम. भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर सीहोर जिले की बुदनी से नर्मदापुरम के पथरौटा तक नई फोरलेने सड़क निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। यह नया फोरलेन खर्राघाट पर निर्माणाधीन ब्रिज से जुड़ेगा। 35 किलो मीटर लंबे फोरलेन के लिए एमपीआरडीसी डीपीआर बना रही है। इस प्रोजेक्ट में खर्राघाट के पुराने ब्रिज को शामिल किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बुदनी के गड़रिया नाले से नर्मदापुरम से होते हुए पथरौटा तक नेशनल हाईवे अभी तक टू लेन ही है। इसे फोरलेन करने के लिए एमपीआडीसी ने प्राजेक्ट तैयार कर लिया है। इसके तहत 35 किलोमीटर की सड़क निर्माण किया जाएगा। यह सड़क बुदनी के गडरिया नाले से होते हुए खर्राघाट के पुराने ब्रिज के पहले दो हिस्सें में बंट जाएगी। यहां नए ब्रिज को इस फोरलेन से जोड़कर सड़क नर्मदापुरम, पवारखेड़ा, रैसलपुर, इटारसी होते हुए पथरौटा तक जाएगी। यहां सड़क को बैतूल फोरलने से जोड़ा जाएगा। एमपीआरडीसी की टीम इस पूरे मार्ग का सर्वे कर डीपीआर बना रही है। इसके बाद इसे स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। डीपीआर तैयार होने पर इस प्राजेक्ट की लागत भी निकल जाएगी।

खर्राघाट के दोनों ब्रिजों से होगा आवागमन
बुदनी की तरफ से फोरलेन का दो हिस्से होकर खर्राघाट के नए और पुराने ब्रिज से जुड जाएंगे। नर्मदापुरम की तरफ भी ब्रिज से निकले दोनों हिस्से एक होकर फोरलेन हो जाएंगे। इस प्राजेक्ट से दोनों ब्रिज से आवागमन शुरू हो जाएगा। इससे जाम की समस्या से मुक्ति भी मिल जाएगी।

- पुराने ब्रिज की मरमत भी प्राजेक्ट में शामिल
बुदनी से पथरौटा तक बनने वाले फोरलने प्राजेक्ट में खर्राघाट पर बने पुराने ब्रिज को शामिल किया गया है। एमपीआरडीसी के मुताबिक ब्रिज की टूटी रैलिंग और अन्य मरमत कार्य को भी प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। इसके बाद नर्मदा नदी पर अवागमन के लिए दो ब्रिज हो जाएंगे।

इनका कहना है
बुदनी से इटारसी के पथरौटा तक 35 किलोमीटर का फोरलेन बनना है। इसके लिए डीपीआर बनाई जा रही है। इसकी स्वीकृति के बाद लागत निकलेगी। फोरलेन को नए ब्रिज से भी कनेक्ट कर खर्राघाट के दोनों ब्रिज से आवागमन कराया जाएगा।

अनिल श्रीवास्तव, संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी नर्मदापुरम