22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी सरकार ने स्टार्टअप पार्क बनाने की घोषणा, बच्चों- बुजुर्गों को मिलेंगी सुविधाएं

Herbal park: हर्बल पार्क को थीम पार्क के रूप में तैयार करने के लिए कई निर्माण कार्य होंगे। योजना के तहत थीम पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए सुविधाएं होंगी।

2 min read
Google source verification
Herbal park

Herbal park

Herbal park: नर्मदालोक कॉरीडोर में नर्मदा तट के किनारे 20 एकड़ में बने हर्बल पार्क भी संवारा जाएगा। इसे थीम पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। विभाग ने इसे प्रोजेक्ट में शामिल किया है और पहले ही चरण में यह कार्य पूरा होगा। नर्मदालोक कॉरिडोर का काम करने वाली कंपनी ने हर्बल पार्क के लिए कुछ डिजाइन भी तैयार की है। मौजूदा स्थिति में हर्बल गार्डन पूरी तरह गायब हो गया है।

ऐसे विकसित होगा थीम पार्क

हर्बल पार्क को थीम पार्क के रूप में तैयार करने के लिए कई निर्माण कार्य होंगे। योजना के तहत थीम पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए सुविधाएं होंगी। बच्चों के लिए झूले सहित अन्य मनोरंजन के संसाधन जुटाए जाएंगे तो बड़ों और बुजुर्गों के लिए पाथवे, योग सहित अन्य गतिविधियों के लिए स्थान निश्चित किए जाएंगे।

प्राकृतिक माहौल के बीच अल सुबह के साथ देर शाम तक लोग आएं इसके लिए आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी। नर्मदालोक कॉरिडोर के दौरान बनने वाले पाथवे से लोग शहर के विभिन्न घाटों से होते हुए सीधे हर्बल पार्क आ पाएंगे। यहां पर साइकिल ट्रेक, फूड प्लाजा सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करने की योजना है।

ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना


हर्बल पार्क का सर्वे भी करवाया जाएगा

नर्मदालोक कॉरिडोर प्रोजेक्ट में हर्बल पार्क को भी शामिल किया है। इसे थीम पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ हर्बल पार्क का सर्वे भी करवाया जाएगा।- हेमेश्वरी पटले, सीएमओ, नगर पालिका, नर्मदापुरम

घोषणा के बाद विकसित नहीं हो सका पार्क

हर्बल पार्क 2005-06 में 2 करोड़ की लागत से विकसित किया गया था। साल 2010 में इको टूरिज्म की तरफ से 20 लाख की लागत से रेस्ट हाउस बनाया था। बाद में अनदेखी का शिकार हर्बल पार्क में व्यवस्थाएं खराब होती गईं। पार्क खरपतवार से भर गया है। वॉच टॉवर टूट गए हैं। पगडंडियां झाड़ियों से भरी हुई हैं।

कई जगह पेड़ टूटे पड़े हैं। हर्बल गार्डन पूरी तरह गायब हो गया है।राजनीतिक खीचतान में पार्क का विकास अधूरा रह गया। अब नर्मदा लोक कॉरीडोर से इस पार्क के दिन फिरने के साथ ही एक बड़ी सौगात मिलेगी।