
चारों की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली
डीएसपी होंगे बॉयामेट्रिक लैब इंचार्ज
एसपी कार्यालय में स्थापित लैब का संचालन डीएसपी करेंगे। इसके लिए विभाग नियुक्ति करेगा। इंचार्ज डीएसपी लैब में फिंगर पिं्रट के डाटा बैंक बनाएंगे। जहां भी जिले में किसी भी थाने में पुलिस को फिंगर पिं्रट की जरूरत पड़ेगी। लैब से उसे अपराधी की पूरी जानकारी भेज दी जाएगी।
अपराधों की जांच में फिंगर पिं्रट महत्वपूर्ण
जिले में अभी तक पुलिस के बॉयोमेट्रिक लैब नहीं है। इस कारण संगीन अपराधों में जांच के लिए पुलिस को लंबी कार्रवाई करना पड़ती है। इसके अलावा अपराधियों को अलग-अलग पकड़कर पूछताछ करना पड़ती है। फिंगर पिं्रट अपराधों की जांच में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
अपराधों की जांच में फिंगर पिं्रट महत्वपूर्ण
जिले में अभी तक पुलिस के बॉयोमेट्रिक लैब नहीं है। इस कारण संगीन अपराधों में जांच के लिए पुलिस को लंबी कार्रवाई करना पड़ती है। इसके अलावा अपराधियों को अलग-अलग पकड़कर पूछताछ करना पड़ती है। फिंगर पिं्रट अपराधों की जांच में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
इनका कहना है
एसपी कार्यालय में बॉयोमेट्रिक लैब बना रहे हैं। इसमें अपराधियों के फिंगर पिं्रट का डाटा रहेगा। किसी भी थाने में गिरफ्तारी होते ही अपराधी का लैब में लाकर फिंगर पिं्रट लिए जाएंगे। यह लैब एक महीने में चालू हो जाएगी।
डॉ. गुरकरण सिंह, एसपी नर्मदापुरम
Published on:
03 Apr 2023 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
