28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक क्लिक पर खुल जाएगी अपराधियों की कुंडली, एसपी ऑफिस में रहेगा फिंगर प्रिंट बैंक

नर्मदापुरम. पुलिस की कार्यप्रणाली हाईटेक हो रही है। इसके अंतगर्त अपराधियों के फिंगर प्रिंट का डाटा बैंक बनाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बॉयोमेट्रिक लैब बनाई जाएगी। जिलेभर के किसी भी थाना, चौकी में अपराधी की गिरफ्तारी होते ही उसे लैब लाया जाएगा। यहां उसके फिंगर प्रिंट लेकर डाटा बनाया जाएगा। लैब एक माह में सक्रिय हो जाएगी। जिले में अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस ने फिंगर प्रिंट का डाटा बैंक बनाने एसपी कार्यालय भवन में बॉयोमेट्रिक लैब बनाने कक्ष का चयन किया है। इसे कम्प्यूटर में फीड कर अपराधी की कुं

less than 1 minute read
Google source verification
patrika_breaking_news_01.jpg

चारों की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली

डीएसपी होंगे बॉयामेट्रिक लैब इंचार्ज
एसपी कार्यालय में स्थापित लैब का संचालन डीएसपी करेंगे। इसके लिए विभाग नियुक्ति करेगा। इंचार्ज डीएसपी लैब में फिंगर पिं्रट के डाटा बैंक बनाएंगे। जहां भी जिले में किसी भी थाने में पुलिस को फिंगर पिं्रट की जरूरत पड़ेगी। लैब से उसे अपराधी की पूरी जानकारी भेज दी जाएगी।

अपराधों की जांच में फिंगर पिं्रट महत्वपूर्ण
जिले में अभी तक पुलिस के बॉयोमेट्रिक लैब नहीं है। इस कारण संगीन अपराधों में जांच के लिए पुलिस को लंबी कार्रवाई करना पड़ती है। इसके अलावा अपराधियों को अलग-अलग पकड़कर पूछताछ करना पड़ती है। फिंगर पिं्रट अपराधों की जांच में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

अपराधों की जांच में फिंगर पिं्रट महत्वपूर्ण
जिले में अभी तक पुलिस के बॉयोमेट्रिक लैब नहीं है। इस कारण संगीन अपराधों में जांच के लिए पुलिस को लंबी कार्रवाई करना पड़ती है। इसके अलावा अपराधियों को अलग-अलग पकड़कर पूछताछ करना पड़ती है। फिंगर पिं्रट अपराधों की जांच में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

इनका कहना है
एसपी कार्यालय में बॉयोमेट्रिक लैब बना रहे हैं। इसमें अपराधियों के फिंगर पिं्रट का डाटा रहेगा। किसी भी थाने में गिरफ्तारी होते ही अपराधी का लैब में लाकर फिंगर पिं्रट लिए जाएंगे। यह लैब एक महीने में चालू हो जाएगी।
डॉ. गुरकरण सिंह, एसपी नर्मदापुरम