24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवाचौथ पर पति ने ली शराब न पीने की कसम, फिर लौटीं परिवार की खुशियां

हीनों से अलग रह रहे थे पति-पत्नी, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत...

2 min read
Google source verification
naramdapuram.jpg

,,

नर्मदापुरम. करवाचौथ पर नर्मदापुरम में पुलिस की सूझबूझ से एक रिश्ता टूटने से बच गया। महीनों से अलग रह रहे पति-पत्नी की पुलिस ने थाने बुलाकर काउंसलिंग की और नतीजा ये हुआ कि परिवार की खुशियां फिर से लौट आईं। करवाचौथ के दिन पुलिस और पत्नी सामने पति ने फिर कभी शराब नहीं पीने की कसम खाई और फिर दोनों के बीच का मतभेद खत्म हो गया और वो खुशी-खुशी एक साथ अपने घर वापस चले गए। दंपति की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी और उनकी दो बेटियां भी हैं जिनकी जिंदगी पर माता-पिता के अलग होने का बुरा असर पड़ सकता था।

शराब पीकर मारपीट करता था पति
जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम में रहने वाले पति नीलम पांडे और पत्नी पारुल पांडे बीते कुछ महीनों से अलग अलग रह रहे थे। पति नीलम किसानी करता है और पत्नी पारुल ब्यूटी पार्लर चलाती थी उनकी शादी करीब 13 साल पहले हुई थी दोनों की दो बेटियां भी हैं। पत्नी नीलम ने बताया कि पति शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और खर्चे के लिए पैसा भी नहीं देता था। आए दिन होने वाली मारपीट और विवाद से परेशान होकर कुछ महीनों पहले पारुल ने पति नीलम का घर छोड़ दिया था और बेटियों के साथ मायके में रह रही थी। नीलम ने पति के खिलाफ कुछ दिनों पहले महिला थाने में घरेलू विवाद, प्रताड़ना की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- करवा चौथ से पहले पति की जान की दुश्मन बनी पत्नी, गले,नाक,कान पर दांतों से काटा, जानिए पूरा मामला

करवाचौथ पर पति ने खाई नहीं शराब न पीने की कसम
पति-पत्नी के अलग अलग रहने के कारण उनका परिवार टूटने की कगार पर था लेकिन करवाचौथ के दिन महिला थाना प्रभारी निमोदा ने दोनों को काउंसलिंग के लिए थाने बुलाया और फिर आमने सामने बैठाकर दोनों की करीब एक घंटे तक काउंसलिंग की। थाना प्रभारी ने उन्हें अलग होकर रहने के कारण जीवन में आने वाली परेशानियों, बच्चों की परवरिश में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया जिसके बाद आखिरकार पति नीलम और पत्नी पारुल के बीच का मतभेद खत्म हो गया और वो दोनों फिर से एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए। इसके बाद पुलिस ने थाने में ही पुलिस ने फूल मालाएं मंगवाईं जिन्हें पति-पत्नी ने एक दूसरे को पहनाया। इस दौरान पति नीलम ने पुलिस और पत्नी के सामने फिर से कभी शराब न पीने की कसम भी ली और फिर दोनों खुशी खुशी एक दूजे का हाथ थामकर अपने घर के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- झगड़ा हुआ तो पति पर टूट पड़ी पत्नी, प्राइवेट पार्ट को टारगेट कर बार-बार मारी लात, मारे चाकू