
लागू नई कलेक्टर गाइडलाइन, नए नर्मदापुरम शहर के चिन्हित प्राइम लोकेशन में बढ़ी दरें
नर्मदापुरम. जिले में एक अप्रेल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू हो गई है। इस बार नर्मदापुरम शहर की नपा सीमा में चिन्हित जगहों पर ही संपदा संचालनालय एवं केंद्रीय मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 10 से लेकर 25 फीसदी तक दरों में बढ़ोतरी की गई है। इसमें 1800-1900 में से करीब 100-150 प्रविष्टियों को शामिल किया गया है। शहर के बाकी की अधिकांश हिस्सों में दरें बीते वर्ष 2022-23 की ही लागू की गई है। खासकर नए शहर के प्राइम लोकेशन भोपाल तिराहा-इटारसी रोड एनएच, रसूलिया डबल फाटक लिंक रोड से हरदा रोड के आगे तक दरें बढ़ गई है। यहां बढ़ी हुई दरों पर मकान, प्लाट, दुकान और कृषि भूमि सहित आवासीय-व्यवसायिक भवन के दस्तावेज पंजीयन होंगे। नई गाइडलााइन सोमवार से लागू हो जाएगी। महिलाओं को रजिस्ट्री में पहले की तरह ही छूट मिलेगी। 2 अप्रेल तक जिनके मार्च माह के आखिरी सप्ताह में स्लॉट बुक हुए हैं, उन्हें पुराने दर पर ही पंजीयन कराने की छूट दी जा रही है।
यहां बढ़े हैं दाम
-कसेरा घाट रोड पर आवासीय प्लाट के दाम पहले 9200 रुपए वर्ग मीटर थे, अब 13200 हो गए हैं।
-भोपाल तिराहा-इटारसी मार्ग एनएच -14400/16800 की जगह 15000/22500 हो गए
-डबल फाटक-लिंक रोड से हरदा रोड बुधवाड़ा, फेफरताल 12400/16800 से बढ़कर 14300/21500 हो गए।
कहां कितने प्लाट के दाम
पुराना शहर
-एकता चौक से मौरछली चौक मुख्य मार्ग : 39600-44000
-शेष वार्ड - 9300-13200
-फौजदार गली-9200-18400
-इंदिरा चौक से होली चौक - 18400-26400
-कसेरा बाजार रोड - 9200-17600
-कोरीघाट रोड - 9200-17600
-मौरछली चौक-सराफा चौक- 39600-44000
-सराफा चौक-मेनबोर्ड स्कूल- 22000-26400
-शनि मंदिर गली - 7600-16000
-इमली बाजार -22800-30800
-नेहरू चौक-तारअहाता - 39600-44000
-रविशंकर मार्केट -39600-44000
-सतरस्ता-हलवाई चौक - 39600-44000
-जिला अस्पताल-इतवारा - 39600-44000
-बस स्टैंड- सतरस्ता -39600-44000
स्लम एरिया में दाम
-ग्वालटोली क्षेत्र - 5200-8800
-बंगाली कॉलोनी - 5600-8800
नए शहर में प्लाट के दाम
-आनंद नगर - 18400-26400
-नर्मदा कॉलेज-आनंद नगर-39600-44000
-मालाखेड़ी-पिपरिया रोड -13600-20400
-पीपल चौक-पिपरिया रोड-39600-44000
-विवेकानंद घाट-कलेक्टे्रट रोड-39600-44000
-बड़ चौराहे-नया नाका चक्कर रोड-10400-15200
-बांद्राभान रोड-मालाखेड़ी रोड -10800-16000
-पिंक एवेन्यू -10000-15200
-आईटीआई तिराहा-आदमगढ़ पहाड़ी डबलफाटक रोड-10800-14800
-हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र-10000-13600
-इटारसी रोड -39600-44000
इनका कहना है....
जिले की नई कलेक्टर गाइडलाइन जारी हो गई है। ये सोमवार से लागू हो जाएगी। कुल 1800-1900 प्रविष्टियों में से 100 से 150 में दरें 10 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक बढ़ी है। इसमेंन नर्मदापुरम नपा सीमा में नए शहर के प्राइम लोकेशन शामिल हैं।
-रत्नेश भदौरिया, जिला पंजीयक नर्मदापुरम
Published on:
01 Apr 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
